Site icon Monday Morning News Network

सीतारामपुर-झाझा सेक्शन के बीच अप एवं डाउन में लाइन में पॉवर एवं ट्रॉफिक ब्लॉक

फ़ाइल फोटो

आसनसोल -सीतारापुर-झाझा सेक्शन के बीच दिनांक 17.11.2018 (शनिवार) को अप में लाइन पर 06.20 बजे से 09.50 बजे तक तीन (03) घंटों 30 मिनटों तथा डाउन में लाइन पर दिनांक 18.11.2018 (रविवार) को 11.50 बजे से 15.20 बजे तक तीन (03) घंटों 30 मिनटों तक विभिन्न इंजीनियरिंग कार्यों को किए जाने की आवश्यकता है।

परिणामस्वरूप, 63561 आसनसोल – जसीडीह मेमु पैसेंजर को दिनांक 17.11.2018 (शनिवार) को आसनसोल से 70 मिनटों के लिए रिसिड्युल किया जाएगा। 22843 बिलासपुर -पटना साप्तहिक एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिन अर्थात दिनांक17.11.2018 (शनिवार) को 65 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किए जाएँगे। 63565/63566 जसीडीह – झाझा –जसीडीह मेमु पैसेंजर को दिनांक 18.11.2018(रविवार) के दिन रद्द किया जाएगा।

12304 डाउन नई दिल्ली– हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस तथा 13008 डाउन श्रीगंगानगर– हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को ब्लॉक के दिन अर्थात दिनांक 18.11.2018 (रविवार) को दानापुर मंडल में क्रमशः 195 एवं 140 मिनटों के लिए मार्ग में समुचित रूप से नियंत्रित किए जाएँगे। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने दिल से खेद प्रकट किया है।

 

आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी

Last updated: नवम्बर 16th, 2018 by News Desk