Site icon Monday Morning News Network

उद्घाटन से पहले ही आँधी में तास पत्तों की तरह बिखर गया पॉल्ट्री शेड

poultry-farm-brok-into-strom

सालानपुर। पहली आँधी का झोंका और उद्घाटन से पहले ही तास की पत्तियों की तरह पोल्ट्री फार्म शेड बिखर कर विकास को मुँह चिढ़ा रही है। इसका ताज़ा उदहारण सालानपुर ब्लॉक के आचड़ा पंचायत की है जहाँ एनआरजीएस स्किम से लाखों रुपए खर्च कर स्वयं सहायता समूह के लिए बनाई गई पॉल्ट्री शेड पहला तूफ़ान भी नहीं झेल सकी और छत की परखच्चे उड़ गए। शेड में लगाये गए सीट यहाँ-वहाँ खेतों में बिखरा पड़ा है। इतना ही नहीं कार्य और निर्माण लागत के लिए खर्च की गई राशि की शिलापट्ट को भी अराजक तत्वों द्वारा ढाह दिया गया है जिससे लागत राशि का अनुमान लगाना भी नामुमकिन है। कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण में लगाये गए सीट कागज सामान है साथ ही अन्य सामग्री में भी गुणवत्ता नहीं है।

कुछ दिनों में ही पॉल्ट्री शेड का उद्घाटन किया जाना था। किंतु विकास की आँधी ने पोल खोलकर रख दिया। पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी घासी कर्मकार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है। कुछ और जगहों पर भी शेड ध्वस्त की शिकायत मिली है। जिसका जाँच किया जा रहा है। फ़िलहाल मुझे खर्च राशि का सही अनुमान नहीं है। दूसरी और आचड़ा पंचायत उप-प्रधान हरेराम तिवारी उक्त कार्य को पंचायत का अधीन नहीं होने की बात कह रहें है। ठेकेदार का कहना है, एनआरजीएस का कार्य पंचायत से ही संचालित होती है उन्होंने पुनः शेड रिपेयर करने की वकालत की साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सिर्फ निर्माण सामग्री ही सप्लाई किया गया था। किंतु सवाल यह उठता है कि सामग्री ही घटिया क्वालिटी की है। रिपेयर होने के बाद भी इसकी आयु कितनी होगी यह सच्चाई जर्जर में तब्दील पॉल्ट्री शेड खुद चीख-चीख कर बयाँ कर रही है।

Last updated: मई 2nd, 2019 by Guljar Khan