Site icon Monday Morning News Network

प्रकृति का सबसे बेहतरीन तौहफा है पेड़ – एसपी सिंह

एनडी राष्ट्रिय विधालय में पौधारोपण कार्यक्रम

कुदरत ने हम प्राणियों को जीवन निर्वाह करने के लिए कई खूबसूरत तौह्फे दिये हैं और उन अनेकों तौह्फो में से एक है पेड़, जो हमारे लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण उपहार हैं। हमारे स्वास्थ्य एवं समृद्धि का पेडों से बहुत गहरा सम्बन्ध है। पेड़ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह से हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं। जिन्हें ध्यान में रखते हुए हमें पेड़ को काटने की जगह लगाना व उनकी संरक्षण काफी जरूरी है।

जिसके तहत आज देश के सभी स्कूल, कॉलेज व स्वयं सेवी संस्था द्वारा पौधा रोपण किया जा रहा है ताकि हम बेहतर और शुद्ध वातावरण में अपनी स्वास्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें। इसी के तहत शनिवार को सीतारामपुर स्थित एनडी राष्ट्रीय विद्यालय परिसर में स्कूल शिक्षक प्रभारी गिरीश कुमार सिंह एवं शिक्षक एसपी सिंह के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षक प्रभारी गिरीश कुमार सिंह द्वारा एक फलदार पौधरोपण कर अभियान का शुरूआत किया गया।

इसके बाद बारी-बारी सभी शिक्षकों व स्कूल कमर्चारियों द्वारा सौ से अधिक पौधे लगाए गए। जिसके बाद पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर शिक्षक एसपी सिंह ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है, इसीलिए सभी को अपने जीवन में एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। क्यों कि हरियाली है जहाँ, खुशहाली है वहाँ। इस दौरान शिक्षक उषा रजक समेत स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 1st, 2018 by News Desk