Site icon Monday Morning News Network

तालाब एवं खाली स्थानों में सैकड़ों पेड़ लगाए गए

फ़ाइल फोटो

दुर्गापुर शहर के 34 नंबर वार्ड में बिरला सीमेंट एवं वार्ड कमिटी के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित अतिथियों के हाथों तालाब एवं खाली स्थानों में सैकड़ों पेड़ लगाए गए. मुख्य अतिथि के तौर पर बिरला सीमेंट के यूनिट हेड पीके पालीवाल, एचआर पी.भट्टाचार्य, ननि के एमआईसी धर्मेंद्र यादव,पार्षद रविंद्र कुमार इत्यदि उपस्थित थे.

इस दौरान एमआईसी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी है. दुर्गापुर औद्योगिक शहर होने के कारण इलाके में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है. जिससे फैक्ट्री के ईद गिर्द बस्ती में रहने वाले लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ता है. बिरला सीमेंट एवं वार्ड कमेटी की ओर से लोगों की समस्या कम करने के लिए इलाके के खाली स्थानों में पौधारोपण किया गया है.

पौधों की देख भाल करने की जिम्मेवारी स्थानीय लोगों को लेनी होगी, ताकि कुछ वर्षों में लगाए गए पौधे बड़े हो जाएं. आने वाले समय में संगठन की ओर से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. मौके पर वार्ड कमिटी के लाल बाबू प्रसाद समेत कई समर्थक उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 27th, 2018 by Durgapur Correspondent