Site icon Monday Morning News Network

माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज मे सिटी सेंटर फाड़ी ने की पौधारोपण

पौधारोपण करते पुलिस अधिकारी

दुर्गापुर -आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन सिटी सेंटर फांड़ी की ओर से मंगलवार की सुबह माइकल मधुसूदन मेमोरियल कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रनाथ चक्रवर्ती, न्यू टाउनशिप थाना के प्रभारी दिनेश मंडल, कोक ओवन थाना प्रभारी संदीप दास, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तालुकदार, माइकल मधुसूदन कॉलेज के प्रिंसिपल गुलाम मोहम्मद हिलाउद्दीन, बेनाचिती फांड़ी इंचार्ज सिद्धनाथ अधिकारी, सिटी सेंटर फाड़ी इंचार्ज अरिंदम मंडल, डीटीपीएस फांड़ी इंचार्ज प्रसनजीत राय समेत सीवीक पुलिस के जवान मौजूद थे. माइकल मधुसूदन कॉलेज के मैदान के किनारे आम, अमरूद, जामून, नीम आदि पेड़ लगाए गए एवं सप्ताहभर में दो हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि शहर को स्मार्ट के साथ-साथ ग्रीन सिटी बनाना है, तो हर एक व्यक्ति को स्मार्ट बनते हुए अपने घर और आस-पास क्षेत्र में एक पौधा लगाना होगा. पेड़ मनुष्य का जीवन है, जीवन को सुन्दर बनाने के लिए हर एक को पेड़ का रक्षा करना भी जरूरी है. कुछ लोग अपने स्वार्थ के कारण पेड़ कटाई करते हैं, जिसके चलते मौसम में परिवर्तन आ रहा है. स्कूलों में पोधारोपण करने का मतलब छात्र-छात्राओं को जागरूक करना है. वृक्ष लगाने के साथ-साथ उसका संरक्षण करना भी जरूरी होता है, पौधे लगा देने के बाद उस पर ध्यान नहीं देने से अधिकांश पौधे नष्ट हो जाते हैं. इसलिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राओं को भी इस पर ध्यान रखना चाहिए, तभी जाकर पेड़ बड़े होंगे और पूरा इलाका हरियाली से भर जाएगा.

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by Durgapur Correspondent