Site icon Monday Morning News Network

चुनाव बाद से ही बमबाजी-मारपीट की घटना घट रही है , उत्तेजना का माहौल

post-poll-violence-durgapur-contineus

29 तारीख को सम्पन्न हुये चुनाव के बाद से ही इलाके में बम बाजी मारपीट की घटना घट रही है , इलाके में उत्तेजना का माहौल बना हुआ है ।

बुधवार रात को दुर्गापुर स्टेशन संलग्न घुघनी विक्रेता भोला रक्षित को कुछ स्थानीय युवकों ने पिटाई कर और गाड़ी तोड़-फोड़ कर दी। घटना के बाद इलाके में सीपीएम नेता पंकज राय सरकार वहाँ पहुँचे लोगों के साथ-साथ मिलकर रास्ता ब्लॉक कर प्रदर्शन करने लगे । पंकज राय ने बताया कि जब तक आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा। कोकोवेन थाना घटना स्थल पर पहुँच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर वहाँ से हटाया ।

पंकज राय सरकार ने बताया कि भोला रक्षित मतदान के दौरान व बूथ एजेंट बने हुए थे । कैप्चर के दौरान के तृणमूल लोगों को बाधा डाला था जिसके कारण ही भोला रक्षित को पिटाई की ।

रात को 39 नंबर वार्ड आशीष नगर में घुसकर विवेकानंद मलिक के परिवार पर स्थानीय पार्षद शशांक शेखर मंडल के भाई शिबू मंडल अपने दल बल के साथ हमला कर दिया और पिटाई कर दी जिसमें कृष्णा मंडल, कृष्णा दास मल्लीक, पूजा पाल को काफी चोट लगी और उसे महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

घटना के बाद इलाका वासी ने रात में ही एक साथ मिलकर इलाके के पार्षद के घर में घुसकर तोड़-फोड़ की ओर पार्षद को तथा उसके भाई को भी जमकर पिटाई की जिसमें शिबू मंडल सहित 5 लोगों को चोट लगी है जिसमें एक की स्थिति आशंका जनक बताई जा रही है और पार्षद घर छोड़कर फरार हैं ।

पार्षद ने आरोप लगाया है कि इस घटना में सीपीएम और भाजपा एक साथ मिलकर घर में घुसकर तोड़-फोड़ की सभी के हाथ में रड बाँस और लाठी मौजूद थे । घर में रखे सामान दो गाड़ी टीवी साइकिल सब तोड़ डालें और पैसा भी लूटकर ले गये और इलाका वासियों के नाम पर चला रहे हैं ।

आक्रोशित लोगों का कहना है कि पार्षद के भाई शिबू मंडल ने इलाके में संत्रास का माहौल बना रखा था । सरकारी जमीन को बिक्री की जा रही थी । अवैध तरीके से इलाके में तोला बाजी की जा रही थी , नहीं देने पर पिटाई कर रहे थे ।

घटनास्थल पर सीपीएम नेता पंकज राय सरकार और भाजपा के नेता अभिजीत दे  पहुँचे। घटना में तृणमूल के भी पाँच लोगों को काफी चोट लगी है जो अस्पताल में भर्ती हैं

गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पश्चिम बर्द्धमान जिला तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी देखने के लिए पहुँचे जहाँ मीडिया के समक्ष बताया कि भाजपा और सीपीएम एक साथ मिलकर हमारे कर्मियों को पिटाई की है अगर पार्षद के भाई शिबू मंडल इलाके में कुछ किया भी है तो उसे पुलिस को जानकारी देनी चाहिए थी अपने हाथ में कानून लेना यह सही शोभा नहीं देता।

पुलिस को घटना की जाँच करने के लिए कहा गया है और इससे जुड़े लोगों को सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात कही है अगर यह चलता रहा तो हम लोग भी चुप नहीं बैठेंगे। वहीं शाम को भाजपा और सीपीएम एक साथ मिलकर पार्षद की गिरफ्तारी की मांग को लेकर को कोको वेन थाना को घेराव किया ।

Last updated: मई 5th, 2019 by Durgapur Correspondent