Site icon Monday Morning News Network

सकारात्मक सोंच सफलता देती है पत्रकार विमल

रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से आयोजित मैगजीन मंत्र के उपलक्ष्य पर लाइन सभागार में शिक्षक दिवस एवं शिक्षकों का सम्मान क्लब के स्मारिका कालो हीरा के संपादकों एवं पत्रकारों को सम्मानित की गई। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक गुरु नानक हाई स्कूल के प्रधान शिक्षक आरके त्रिपाठी ने कहा कि मुझे शिक्षक होने का गर्व है। मेरे पुत्र चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं मेरी बच्ची चिकित्सक हैं उसके अभिवादन से मैं खुश उतना नहीं होता हूँ जितना कि मुझे उस वक्त बेहद खुशी मिलती है जब कोई छात्र अपने कुर्सी से उठ कर हमें अभिवादन करते हैं।

पत्रकार विमल देव गुप्ता ने कहा कि सकारात्मक सोंच प्रगति के मार्ग को दिखाती है इस पथ में कठिनाई अवश्य आती है लेकिन सफलता अवश्य मिलती है। प्रसंग वश कहा कि एक घटना है एक बच्चे को स्कूल के प्रधान शिक्षक एक छात्र को पिटाई कर रहे थे और छात्र बिलक बिलक कर रो रहा था ।उसकी बहन भी आश्चर्यचकित होकर रो रही थी। क्योंकि उसका भाई ने कोई दोष नहीं किया था। फिर भी उसे सजा इसलिए दी जा रही थी कि शिक्षक के नजर में वह दोषी पाए गए । इसकी सूचना भी शिक्षक ने अभिभावक को दी ।अभिभावक को उस वक्त कष्ट तो बहुत हुआ लेकिन वास्तविक जानकर और भी दुःखी हुए जब यह पता चला कि वह बालक दोषी नहीं था। दोशी करने वाला कोई और था ।सजा उसे मिली थी। धैर्य पूर्वक अभिभावक ने बच्चे को समझने का प्रयास किया । बालक साधारण छात्र था लेकिन अभिभावक अपने बच्चे पर विशेष नजर हर वक्त घटनाक्रम के बाद से ही रखने लगे और सकारात्मक सोंच के साथ बच्चे को प्रोत्साहित करते रहे । परिणाम यह हुआ कि वह बालक आगे चलकर एक कुशल छात्र बना और चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल की । इस घटना को बच्चे और अभिभावक ने भी स्वीकारा कि कोई भी शिक्षक बच्चे को दुश्मन समझ कर उस पर गुस्सा नहीं करते बल्कि उसे मनुष्य बनाने के लिए सचेत करते रहते हैं । वह बालक कोई दूसरा और नहीं था मेरा पुत्र विवेक था। घटना के प्रत्यक्षदर्शी मेरी पुत्री सीए गुंजन थी। चर्च स्कूल के प्रिंसिपल उषा राव ने कहीं की इस शहर में मुझे बहुत प्यार मिला बहुत ही कम समय में इस शहर के लोगों ने विश्वास की।

डीएवी स्कूल के शिक्षक अब्दुल बारीक ने कहा कि इस स्कूल की स्थापना के वक्त से ही मैं रानीगंज में हूँ। मैंने देखा है। शिक्षा का महत्त्व क्या है इस शहर के लोग समझते हैं छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों का भी प्यार मुझे मिलता है पत्रकार विश्वनाथ बनर्जी ने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज की विशेषता है कि पत्रकारों को भी एक सुनिश्चित कार्यक्रम के तहत अपना अंग बनाया है।

इस अवसर पर कालोहीरा पत्रिका की पूर्व संपादकडॉ० पीआर घोष, सुशील गनेड़ीवाला, रोहित खेतान, हर्ष खेतान,मंजीत सिंह विनोद जयसवाल प्रमुख को सम्मानित की गई। पत्रकारों में विमल देव गुप्ता ,कुमार जितेंद्र, चरण मुखर्जी प्रसून चटर्जी, सम्राट ,टाइगर, अनूप जोशी ,रामबाबू को सम्मानित की गई।

इस अवसर पर लायंस क्लब द्वारा संचालित लियो क्लब का स्थापना दिवस के साथ पदस्थापना की गई ।जिसमें पूर्व जिला पाल डॉ० अब्दुल कयूम में शपथ ग्रहण करवाएं। इस अवसर पर जिला के सर्वश्रेष्ठ तलब होने का मानपत्र एवं पुरस्कार से पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब रानीगंज के राजेश जिंदल को सम्मानित की गई । सचिव संजय बाजोरिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन एवं अध्यक्षता हर्ष खेतान ने की ।

Last updated: सितम्बर 16th, 2021 by Raniganj correspondent