Site icon Monday Morning News Network

जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए निकली रथ यात्रा दुर्गापुर पहुंची

दुर्गापुर: बुधवार की सुबह को सिटी सेंटर के बस स्टैंड में राष्ट्र निर्माण द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए भारत बचाओ अभियान की रथयात्रा देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

राष्ट्र निर्माण के अध्यक्ष सुरेश चव्हाणक॓ ने बताया कि 18 फरवरी से यात्रा जम्मू-कश्मीर से निकली है जो 22 अप्रैल को कन्याकुमारी में जा कर खत्म होगी । 70 दिनों में 22 हजार किलोमीटर दूरी तय कर समाप्त होगी यह यात्रा । इस महायात्रा से सम्पूर्ण भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून के निर्माण हेतु जनजागरण का अभूतपूर्व विराट आयोजन है, यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है समाज और राष्ट्र के विविध सरोकारों के साथ जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने हेतु सरकार को सहमत करना है ।

उन्होंने कहा भारत जनसंख्या वृद्धि को लेकर बहुत ही चिंतित है तथा गंभीर समस्या से जूझ रहा है । इसके कारण सामाजिक सांस्कृतिक एवं राजनीतिक अस्थिरता एवं अव्यवस्था की समस्या विकट होती जा रही है । देश के चहुमुंखी विकास,समृद्धि,प्रत्येक नागरिक की कुशलता और राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के लिए एक समान जनसंख्या नीति और प्रभावी कानुन जरूरी है । जनसंख्या असंतुलन और पर्यावरण का गहरा संबंध है । अनियंत्रित जनसंख्या जंगल की कटाई जल एवं खादयान्न की कमी भू जैविका संसाधनों का ह्रास स्वास्थ्य समस्याओं और बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं सहित कई अन्य पर्यावरणीय एवं भू पारिस्थितिकीय समस्याओं के लिए जिम्मेदार है । हम लोग का लक्ष्य भारत में हम दो हमारे दो का परिवार हो चाहे वह किसी भी धर्म से बिलॉन्ग करते हैं । इस पर भारतवर्ष के लोगों को सोचना होगा तभी जाकर जनसंख्या पर रोक लगाई जा सकती है । इस दौरान एसपी सिन्हा,टीपीएस त्यागी मौजूद थे ।

Last updated: मार्च 7th, 2018 by Durgapur Correspondent