Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापुर पोस्ट ऑफिस में बेहाल परिसेवा से परेशान ग्राहक

एक भी कर्मचारी अपने काउंटर पर नहीं है। परेशान उपभोक्ता

एक भी कर्मचारी अपने काउंटर पर नहीं है। परेशान उपभोक्ता

ठीक-ठाक परिसेवा सेवा ना देने का अभियोग उठा दुर्गापुर के मेन गेट 3 नंबर पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों के विरुद्ध में। अभियोग यह है कि कुछ दिन से खराब होकर पड़ी है पासबुक अपडेट मशीन जिसके चलते रोजाना ही लोग घूम रहे हैं। इसके अलावा मासिक आमदनी स्कीम के तहत रखा गया रुपया का मासिक ब्याज लाने जाते हैं तो खाली हाथ लौट कर आना पड़ रहा है। सीनियर सिटीजन सहित विभिन्न ग्राहकों को जानकारी के मुताबिक दुर्गापुर इस्पात कारखाना से सटा यह पोस्ट ऑफिस जिसमें ग्राहकों की संख्या 20 हजार लगभग है । स्थानीय लोगों का कहना है कि हर प्रकार की सुविधा मिलने के कारण ही दुर्गापुर शिल्पांचल से सटे आसपास के लोग भी यहाँ आते थे । आज वहीं पोस्ट ऑफिस इस बेहाल अवस्था में पड़ी हुई है। इस पोस्ट ऑफिस के ग्राहक अब पैसा उठा कर दूसरे पोस्ट ऑफिस में जमा कर रहे हैं ।

शुक्रवार को पराशर चटर्जी नाम का ग्राहक ने अभियोग किया कि वह 5 दिन से एमआईएस स्कीम के तहत ब्याज का पैसा उठाने के लिए चक्कर काट रहे हैं मगर 24 दिसंबर से इस पोस्ट ऑफिस के पोस्ट-मास्टर छुट्टी पर हैं। इसमें 7 से 8 कर्मी काम करते हैं वह भी आज एक भी नहीं दिख रहे हैं। ग्राहकों ने बताया कि सिर्फ चिट्ठी लेन-देन का काम हो रहा है। दुर्गापुर इस्पात कारखाना के बहुत कर्मियों के अलावा इलाके के आसपास मेन गेट, कादा रोड, लिंक पार्क नहीम नगर ,आमराई ग्राम सहित इलाके के ग्राहक रुपया इस पोस्ट ऑफिस में रखे हैं । इन्हें बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है ग्राहकों की बात सुनने वाला यहाँ कोई नहीं है।

Last updated: दिसम्बर 29th, 2017 by Durgapur Correspondent