Site icon Monday Morning News Network

निलकंठ ट्रांसपोर्ट के मालिक नारायण नंदा की ओर से खाद्य सामग्री वितरित की गयी

रानीगंज के शिशु बगान एवं बरदही रोड पर निलकंठ ट्रांस्पोर्ट के मालिक नारायण नंदा के द्वारा तकरीबन 200 गरीब लोगों में खाने-पीने का सामान पेकेट बना कर दिया गया । इस अवसर पर नारायण नन्दा ने बताया कि सुविधा सम्पन्न लोगों के लिए तो यह लॉकडाउन एक छुट्टी के तरह है जिसमें वे अपनी परिवार के साथ हंसी – खुशी समय बिता रहे हैं लेकिन इस लॉकडाउन में असली मार गरीबों पर पड़ी है । एक तो उनका रोजगार चला गया , खाने के भी लाले पड़ रहे हैं । उन्होने समाज के सभी सम्पन्न वर्गों से इस आपदा  की घड़ी में आगे आकर इनकी मदद करने का आह्वान किया ।

इसमें मुख्य रूप से रवि गुप्ता, सोनु गुप्ता, किशन गुप्ता ने अपना सहयोग दिया और लोगो तक इस सामार्गी को पहुँचाया ।


संवाददाता : संजित गुप्ता (रानीगंज )

Last updated: मार्च 29th, 2020 by News-Desk Raniganj