Site icon Monday Morning News Network

एससी एसटी एससोसिशन ने पूना पैकट को याद दिलाने के लिए किया धरना प्रदर्शन

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेल नगरी स्थित चित्तरंजन जीएम बिल्डिंग के समीप गुरुवार को एससी एसटी एससोसिशन द्वारा पूना पैकट को याद दिलाने के लिए जगह-जगह धरना किया गया ।

दलितों के हक को लेकर 24 सितम्बर 1932 को येरवाडा जेल में महात्मा गाँधी और बाबा साहेब भीमराव अमबेडकर के बीच पुना पैक्ट समझौता हुआ था।

इस समझौते को याद दिलाते हुए आल इंडिया शेडूल कास्ट एंड शेडूल ट्राईव रेलवे ईम्पलोइज असोसिएशन ने देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान चिरेका जीएम के जरीए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को मेमोरंडम सौंपते हुए जोनल सचिव एसपी मरांडी, जोनल अध्यक्ष एससी ब्रम्ह ने कहा कि केंद्रीय प्रतिष्ठान को नीजि हाथों में देकर समझौते का उल्लंघन किया जा रहा है। जहाँ नीजि कंपनियों में दलितों के लिए कोई आरक्षण कोटा नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान 8 सूत्री मांग रखी गई।

प्रमुख मांगों में रेलवे में नीजिकरण और निगमीकरण रोकने, आरक्षित रिक्त पदों के हटाने के फैसले को रद्द करने, न्यायिक और नीजि क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, सामान शिक्षा, सामान आर्थिक न्याय, सामान चिकित्सा, सामान धार्मिक पूना पैक्ट समझौते की नीति लागू करने, आदि मांगें रखी गई।

Last updated: सितम्बर 25th, 2020 by Guljar Khan