Site icon Monday Morning News Network

तालाब भरते देख भड़के लोग , काम रुकवाया लेकिन केवल हिदायत देकर छोड़ दिये गए आरोपी

रानीगंज के काठगोदाम इलाके में स्थानीय लोगों ने तालाब का अवैध भराव का काम रुकवा दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रानीगंज के 91 नम्बर वार्ड में मेहालाल गोड़ा नाम का एक तालाब है जिसमें स्थानीय लोग काफी लंबे समय से स्नान इत्यदि कार्य करते आ रहे हैं । तालाब के मालिक ओम प्रकाश रुइदास ने तालाब को भरवा कर उसपर मकान बनाने की कोशिश की । इसी क्रम में तालाब के बड़े हिस्से को जेसीबी से भर भी दिया गया ।

[adv-in-content1]

जेसीबी से तालाब भरते देख स्थानीय लोग भड़क गए और काम रुकवा दिया और स्थानीय पार्षद प्रतिमा मुखी को जानकारी दी । पार्षद ने आकर तालाब मालिक को तालाब न भरने की हिदायत दी एवं तालाब को वापस पुराने स्वरूप में लाने के लिए कहा अन्यथा पुलिसिया कार्यवाही की चेतावनी दी

पार्षद की चेतावनी मानकर तालाब मालिक ने काम बंद कर दिया एवं एवं तालाब को छोड़ कर बाकी जमीन पर मकान निर्माण की बात कही । तब जाकर मामला शांत हुआ ।

गौरतलब है कि प० बंगाल मतस्य कानून के तहत किसी भी तालाब को भरना गैरकानूनी है । इस मामले में भी तालाब मालिक पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए था लेकिन पार्षद के हस्तक्षेप से केवल हिदायत देकर छोड़ दी गयी है। तालाब मालिक ने तालाब को पुराने स्वरूप में लाने का आश्वासन दिया है लेकिन तालाब भराई के पुराने इतिहास को देखते हुये ऐसा होना मुश्किल ही है ।

प्रशासनिक और नेताओं के मिलीभगत से रानीगंज के कई तालाब पहले भी भरे जा चुके हैं । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही जल बचाओ रैली निकाली थी और लोगों पानी बचाने की सलाह दी थी । साथ तालाब भराई के खिलाफ सख्त निर्देश भी दिये थे लेकिन उसका कोई असर हुआ नहीं। तालाब का बड़ा हिस्सा भर भी दिया गया और कोई कानूनी कार्यवाही भी नहीं हुई ।

Last updated: जुलाई 16th, 2019 by Raniganj correspondent