Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक परिवार के लिए वरदान है सामाजिक सुरक्षा योजना- पोम्पा घोष

श्रमिक और गरीब परिवार के लिए वरदान है सामाजिक सुरक्षा योजना पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित इस योजना को जन जन तक पहुँचना ही लक्ष्य है। उक्त बातें सालानपुर पंचायत समिति सदस्या पोम्पा घोष ने कही, उन्होंने बताया कि आचडा पंचायत अंतर्गत कैंप लगाकर अब तक 60 से भी अधिक गरीब तथा मजदूर परिवार को इस योजना से जोड़ा जा चुका है ।

इसके लिए पार्टी कर्मी सक्रिय होकर क्षेत्र में जरूरतमंद और गरीब श्रमिक परिवार को चिन्हित कर योजना से जोड़ने के लिए प्रयासरत है।

आगामी दिनों में भी सामाजिक सुरक्षा योजना से लोगों को जोड़ा जायेगा, उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ पाने हेतु लाभुक को पश्चिम बंगाल का निवासी होना आवश्यक है ।

लाभुक की उम्र 18 वर्ष से 60 तक होना चाहिए, जिसमें भविष्य निधि, स्वास्थ्य सुरक्षा प्रकल्प, निर्माण कर्मी सुरक्षा प्रकल्प, परिवहन कर्मी सुरक्षा प्रकल्प, समेत बीड़ी श्रमिक कल्याण प्रकल्प शामिल है । जिसमें श्रमिक परिवार के दो संतानों को शिक्षा में सहयोग किया जायेगा, साथ ही उच्च शिक्षा के लिए भी स्कॉलर तथा आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा किया जायेगा । इसके लिए उपभोक्ता को मासिक 25 रुपये जमा करना होगा जिसमें सरकार द्वारा 30 रुपये भविष्य निधि के लिए जमा किया जायेगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा सरकार राज्य में जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजना चला रही है । मौके पर उदय घोष, सोभा बाउरी, दिलीप बाउरी, जगबंधु धीवर, चाँद रुईदास, भय मांझी समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: सितम्बर 10th, 2019 by Guljar Khan