पोलीथिन बंदी पर महकमा प्रशासन प्रयासरत
दुर्गापुर -दुर्गापुर महकमा प्रशासन एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शहर में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पावंदी लगाने को लेकर बुधवार को महकमा कार्यालय में एक बैठक की. बैठक के दौरान एसडीओ शंख सातरा एवं चैंबर के सचिव भोला भगत समेत अन्य प्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. बैठक में शहर को पूर्ण रूप से पॉलिथीन मुक्त बनाने के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कि गई.
पूर्व में भी प्रयास किया जा चुका है
इससे पूर्व महकमा प्रशासन एवं निगम की ओर से शहर में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई थी. इसके बाद पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों एवं ग्राहकों पर जुर्माना भी ठोका गया था. जिसके बाद पोलीथिन के प्रयोग में कुछ हद तक कमी देखि गई थी. किन्तु प्रशासन की लचर रवैये के कारण लोग दुबारा पोलीथिन का व्यव्हार करने लगे और वर्तमान समय में विभिन्न दुकानदार एवं ग्राहक नियमों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से पॉलिथीन का प्रयोग कर रहे हैं. लिहाजा शहर में पॉलिथीन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने के लिए महकमा प्रशासन एवं चैंबर कड़ी मशक्कत करते दिख रही है.
कुछ नियमों को लागू किया जाएगा
एसडीओ शंख सातरा ने बताया कि शहर को पॉलिथीन से मुक्त कराने हेतु सभी का सहयोग जरूरी है, इसके लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एक बैठक कर इसपर चर्चा कि गई है. आगामी 15 अप्रैल से शहर में पॉलीथिन के प्रयोग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वाले ग्राहक एवं दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही भी की जाएगी. इस बारे में चैंबर के सचिव भोला भगत ने कहा शहर को ग्रीन एवं क्लीन बनाने की दिशा में सभी का सहयोग अहम है. शहर में पॉलिथीन के व्यवहार पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाना जरूरी है. पॉलिथीन को जहाँ- तहाँ फेंक देने से गंदगी तो होती ही है, साथ ही इसे खाने वाले आवारा पशु बीमार पड़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि शहर में पॉलिथीन के प्रयोग को पूर्ण रूप से रोकने के लिए कुछ नियमों को लागू किया जाएगा, जिसका सख्ती से सभी को पालन करना होगा.