Site icon Monday Morning News Network

कमलवार में शांतिपूर्ण तरीके से हुई मतदान, ग्रामीणों ने विक्ट्री शाइन दिखाकर किया खुशी जाहिर

चौपारण प्रखंड के ग्राम कमलवार में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुई। मतदाता आज मतदान देने के बाद काफी खुश दिखाई दिए। लोगों ने कहा जनता जाग चुकी है, इस बार परिवर्तन तय है। कमलवार के वार्ड संख्या चार में 230 वार्ड संख्या पांच में 258 एवं वार्ड संख्या छः में 271 मतदान हुई।
कमलवार के पंचायत समिति के उम्मीदवार रिजवाना परवीन के पति अतहर हुसैन ने कहा अब पाण्डेयबारा की जनता विकास चाहती है, लोग इस बार परिवर्तन चाहते हैं, चाहे वह जिला परिषद हो मुखिया हो या फिर पंचायत समिति। अभी हमारे क्षेत्र में बहुत सी कमियां हैं जिससे लोग अब तक जूझ रहे थे, पर आज मतदान होने के बाद लोग परिवर्तन की राह में आगे बढ़ चुके हैं 17 मई के बाद लोग विकास होते जरूर देखेंगे।

क्यों है मतदान जरूरी

क्यों है मतदान जरूरी आज इसका उदाहरण कमलवार के विकलांग ने अपना मतदान देकर मतदान का कद्र समझाया। कमलवार के अफराज़ अंसारी जो अपने शरीर से कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं, परंतु अफ़राज ने अपने परिजनों के साथ मतदान देने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद उसके परिजनों ने अफ़राज़ को गाड़ी में बैठा कर मतदान केंद्र ले गए एवं मत भी दिलाया।

Last updated: मई 14th, 2022 by Aksar Ansari