Site icon Monday Morning News Network

अपने बूथ की ओर रवाना हुये चुनावकर्मी , इन चार विधानसभा के 95 प्रतिशत बूथों पर रहेंगे अर्धसैनिक बल

polling-staff-departed-to-booth

मतदान के लिए अपने बूथ की ओर रवाना होते चुनावकर्मी

दुर्गापुर पूर्व-पश्चिम , पाण्डेश्वर और रानीगंज विधानसभा के 95 प्रतिशत बूथों पर अर्धसैनिक बल

दुर्गापुर: सोमवार को आसनसोल व दुर्गापुर बर्द्धमान लोकसभा सीट पर मतदान होगी इसकी तैयारी चुनाव आयोग द्वारा पूरा कर ली गयी है। रविवार को दुर्गापुर शहर के गवर्नमेंट काॅलेज से दुर्गापुर बर्द्धमान लोकसभा सीट के दुर्गापुर पूर्व व पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और आसनसोल लोकसभा सीट के पांडेश्वर और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों के लिए वोट कर्मी व अर्धसैनिक रवाना हो गए ।

95 प्रतिशत बूथों पर अर्धसैनिक बल

दुर्गापुर महकमा शासक अर्निबान कोले ने बताया कि चार विधानसभा क्षेत्र में 1097 बूथ है । 95 प्रतिशत बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे। जबकि 5 प्रतिशत बूथों पर राज्य सरकार पुलिस की तैनाती रहेगी । जहाँ पर राज्य सरकार की पुलिस बूथों पर तैनात रहेंगे  वहाँ पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है साथ ही जीपीआरएस से मतदान केंद्र पर नजर रखा जायेगा, साथ ही माईक्रो पर्यवेक्षक समय-समय पर दौरा करेंगे ।

दुर्गापुर नगर निगम क्षेत्र में पचास व्हील चेयर रहेगा । बीमार, विकलांग और सौ साल से अधिक उम्र वाले लोगों की सहायता के लिए व्हील चेयर का इस्तेमाल किया जाएगा । सौ साल से अधिक उम्र वाले महिला पुरुष को मतदान करने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है । चार विधानसभा क्षेत्र में साढ़े पाँच हजार वोट कर्मी मतदान केंद्र में भेजे गए हैं जबकि एक हजार वोट कर्मी आरक्षित रहेंगे ।

हर बूथों पर मतदाता के लिए शेड बनाया गया है । बूथों पर लाईंट,पीने का पानी,शौचालय का व्यवस्था किया गया है । इस बार की चुनाव में वीवीपैट का इस्तेमाल हो रहा है ।

उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में 243155 ,दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 254852,पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 198565,और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में 237971 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

Last updated: अप्रैल 28th, 2019 by Durgapur Correspondent