Site icon Monday Morning News Network

शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ सातवेें चरण में पश्चिम बर्द्धमान जिले का मतदान

दिनांक 26-04-2021पश्चिम बर्द्धमान जिले के 9 विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव लगभग संगीनों के साए में शांतिपूर्ण तरीके से बीतने की खबर है। लोगों ने बूथों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होने के पहले ही लम्बी कतार लगाना शुरू कर दिया था। निंगाह 10 नंबर वार्ड के 117,118 न०बूथ में सुबह सुबह 7 बजे ही सबसे लम्बी कतार देखने को मिली । जहाँ सुबह 9 बजे तक 20 से 25% तक मतदान हो चुका था। केंद्रीय बलों एस एस बी के जवानों के साये में मतदाता जितने सुरक्षित मेहशूस कर रहे थे।

राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता उतने ही भयभीत और 200 मीटर की दूरी बनाए हुए थे। लगभग सभी बूथों पर चुनाव आयोग की तरफ से सैनिटाइजर, ग्लापस, और बॉडी टेंप्रेचर मापने की व्यवस्था थी। सभी बूथों पर मतदाता मास्क लगाए हुए पहुँचे थे।लेकिन भीड़ की वजह से मतदाताओं में सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिल रहा था। जबकि केंद्रीय बलों के जवानों और पुलिस के जवानों ने उसकी भी भरपूर कोशिश की । दोपहर में कड़ी धूप में भीड़ कम देखने को मिली। मुस्लिम मतदाता रोजा रखने के बावजूद मतदान में बढ़ चढ़ कर नजर आए। कहीं से कोई विशेष अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।


कन्हैया कुमार राम

Last updated: अप्रैल 26th, 2021 by News-Desk Asansol