सालानपुर। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्र पॉल बुधवार कोअपने समर्थकों के साथ माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सालानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की।
भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल ने अपने समर्थकों के साथ बाराबनी एवं सालानपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार चुनाव प्रचार कर, लोगों से भाजपा को वोट करने की अपील की। अग्निमित्रा पाल ने कहाँ माँ कल्याणेश्वरी की चरण में क्षेत्र में शांति बने रहे यही मनोकामना लेकर पहुँची हूँ। यहाँ के लोग आतंक नहीं चाहते, सिर्फ शांति चाहते हैं।
उन्होंने ने कहा टीएमसी के पांडवेश्वर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को चुनाव आयोग ने सिर्फ सो कोज किया है जबकि ऐसे विधायक को जेल में डालना चाहिए था, जिससे निष्पक्ष चुनाव हो सके।
Last updated: मार्च 30th, 2022 by