Site icon Monday Morning News Network

बर्द्धमान में तृणमूल कॉंग्रेस तथा भाजपा में राजनीतिक संघर्ष, दो घायल

दुर्गापुर । पश्चिम बंगाल राज्य में बीजेपी की उम्मीद और टीएमसी का घबराहट का परिणाम के कारण बर्द्धमान शहर में राजनीतिक संघर्ष दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।

बताया जाता है कि रविवार को बर्द्धमान नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के छोटा नीलपुर पीर तल्ला में एक बीजेपी की पथ सभा था। इस पथ सभा में हजारों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था। बीजेपी का आरोप है कि उक्त पथ सभा में बाधा देने के लिए स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता दल बल लेकर पहुँचे। इसके बाद दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी, बांस लेकर जमकर संघर्ष होने लगा। सूचना पाकर बर्द्धमान सदर थाना पहुँची और परिस्थिति को नियंत्रण में लाया। बीजेपी जिला संपादक श्यामल राय का कहना है कि पार्टी प्रशासन से अनुमति लेकर ही पद सभा का आयोजन किया था। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने आकर अनुमति दिखाने को कहा। उन लोगों ने अनुमति देखने को केंद्र कर तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला बोल दिया। 14 नंबर वार्ड के पूर्व तृणमूल कॉंग्रेस काउंसीलर गौरीशंकर भट्टाचार्य ने बताया कि भाजपा बदला लेने के लिए इलाका इलाका में अशांति फैला रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। घटना में 2 लोग घायल हो गए।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है। तमाम जिलों में तृणमूल कॉंग्रेस तथा बीजेपी कार्यकर्ताओं में संघर्ष की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: दिसम्बर 14th, 2020 by Durgapur Correspondent