सालानपुर। अगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा में उपचुनाव को लेकर पुलिस द्वारा विधि-व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर विभिन्न क्षेत्रों सत्तर्कता के साथ जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
मंगलवार को सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी उज्जल साहा की नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ देंदुआ मोड़ पर औचक जाँच अभियान चलाया गया। जाँच के दौरान दो पहिया, चारपहिया, बस एवं विभिन्न प्रकार की वहनों की गहनता से जाँच की गई। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व रूपनारायणपुर चितलडांगा में अवैध हथियार कारखाना का उद्भेदन हुआ था, जिसके बाद अब लोकसभा उपचुनाव में और भी सत्तर्कता बरत रही है।
मामले को लेकर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव की आलोक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त की निर्देश पर निरंतर ही अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों पर पुलिस की कड़ी नज़र बनी हुई हैं, एवं जाँच अभियान चलाई जा रही है।