Site icon Monday Morning News Network

पुलिस कर्मी के एक पुत्र की हत्या दूसरा आरोपी की पिटाई के मामले में गिरफ्तार परिजनों ने सरायढेला थाना का किया घेराव

*पुलिसकर्मी के एक बेटे की हत्या, दूसरा आरोपी की पिटाई के आरोप में गिरफ्तार*

*परिजनों ने रिहाई की मांग को लेकर किया सरायढेला थाना का घेराव, बैठे धरना पर*

*सरायढेला थाना के सामने धरना पर बैठे परिजन व स्थानीय लोग*

धनबाद सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर में बुधवार 29 जून की देर रात महिला पुलिस कर्मी के पुत्र की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मृतक के भाई की रिहाई की मांग को लेकर परिजन 30 जून गुरुवार को धरना पर बैठ गए हैं. बीसीसीएल क्वार्टर के समीप निवास कर रहे महिला पुलिस कर्मी कुनी कुमारी के पुत्र शिव शक्ति उर्फ अभय को विगत देर रात पड़ोसी मणि हरि ने गर्दन में चाकू मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. इस हत्याकांड में पुलिस ने मृतक अभय के भाई सूरज कुमार मेहता को देर रात गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरफ्तारी का परिजन विरोध कर रहे हैं. परिजनों और स्थानीय लोगों ने गुरुवार को सरायढेला थाना का घेराव किया और मृतक के भाई को रिहा करने की मांग की है.

बहन का सवाल-हत्या के बाद थोड़ी सी मारपीट पर गिरफ्तारी क्यों
धरना पर बैठी मृतक की बहन बबली देवी ने कहा कि उसके भाई ने हत्या के आरोपी को मारा-पीटा. इसीलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मृत भाई के अंतिम संस्कार के लिए उसे छोड़ने की मांग की जा रही है. मृतक की बहन ने कहा कि उसके एक भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बदले में आरोपी के साथ थोड़ी बहुत मारपीट हुई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का एसएनएमएमसीएच में इलाज चल रहा है और वह बिल्कुल ठीक है. मगर पुलिस दोनों तरफ कार्रवाई की बात कह रही है. मृतक अभय की मां कुनी कुमारी सिमडेगा थाना में पदस्थापित हैं. वो भी सरायढेला थाना पहुंच चुकी हैं.

Last updated: जून 30th, 2022 by Arun Kumar