धनबाद । जिले के नए एसएसपी संजीव कुमार पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं। एक ओर जहाँ धनबाद में पदभार ग्रहण करते ही अमन सिंह गिरोह पर शिकंजा कसने की मुहिम चल रही है। वहीं रविवार को शहर के पुलिस लाइन में जिले के एसपी, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक कर जिले को अपराधमुक्त तथा माफिया उन्मूलन अभियान को क्रियान्वित करने के लिए विचार विमर्श किया। सभी थाना प्रभारियों को जनता तथा पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस का रोल पब्लिक फ्रेंडली रहे लेकिन अपराधियों के साथ सख्ती बरतेगी पुलिस।
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। जिसमें एसएसपी ने प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए। जबकि जिले के अपराधियों, वारंटियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और आपराधिक घटनाओं को अविलंब नियंत्रित करें।