Site icon Monday Morning News Network

मैट्रिक की छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में जाँच शुरू,सीआईएसएफ इन्स्पेक्टर रेशमी कुमारी ने संभाली कमान, प्रथम दृष्टया में जवान निर्दोष,कई बिंदुओं पर हो रही है जाँच

धनबाद । ट्यूशन पढ़कर आ रही मैट्रिक की छात्रा के साथ शनिवार को साइडिंग में तैनात सीआईएसएफ जवान के द्वारा छेड़छाड़ एवं अश्लील वीडियो दिखाने के मामले में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर रेशमी कुमारी और आरके सिंह बस्ता कोला क्षेत्र के बेरा कैंप में जाँच कर रहे हैं कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है फिलहाल उक्त जवान को साइडिंग से ड्यूटी से हटा दिया गया है जाँच के बाद उस पर कार्यवाही होगी इस संबंध में सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर ने कहा कि प्रथम दृष्टया में तथा जवान का मोबाइल देखने से यह पता लग रहा है कि जवान निर्दोष है फिर भी हम जाँच कर रहे हैं सारे बिंदु पर एक एक कर गहन छानबीन हो रही है एक बार नाबालिग छात्रा को भी बुलाया जाएगा और उसका बयान लिया जाएगा महिला इंस्पेक्टर को पूरे मामले का जाँच का जिम्मा सौंपा गया है पूरे कागजी प्रक्रिया चल रही है हमारे जवान यदि दोषी पाए जाएँगे तो हम लोग उस पर कड़ी कार्यवाही करेंगे बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने दबी जबान से यह भी कहा कि कहीं यह साजिश तो नहीं है कोयला चोरों की क्योंकि कुछ दिनों से ड्यूटी इतना तैनात की गई है कि कोयला चोरों को काफी कठिनाई हो रही है कोयला चोरी पर अंकुश लगाया गया है सारे मामले को हम लोग देख रहे हैं जो भी होगा नियम संगत होगा । हम लोगों के ऊपर भरोसा करें न्याय होगा दोषी होगा तो करवाई निश्चित है। इधर नाबालिग छात्रा की माँ ने कहा कि उक्त जवान पर कड़ी कार्यवाही हो नौकरी से बर्खास्त किया जाए ताकि दोबारा अपने बेटी सामान किसी को इस तरह का हरकत नहीं करें संयोग अच्छा था कि हमारी बेटी बच गई वरना कुछ भी हो सकता था उसकी नियत में खोट थी तभी तो ऐसा हरकत कर रहा था। कड़ी से कड़ी सजा मिले।

Last updated: जुलाई 11th, 2021 by Arun Kumar