हिंसक घटनाओ के मद्देनजर राज्य पुलिस में फेरबदल

बशीरहाट की घटना को लेकर राज्य पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किये गए है.

सूचना के अनुसार प्रशासन ने एक साथ 10 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

जिसमें दक्षिण बंगाल के आइजी अजय रनाडे एवं उत्तर 24 परगना के एसपी भास्कर मुखर्जी शामिल हैं.

शनिवार को इससे संबंधित एक विज्ञप्ति जारी की गयी है.

विज्ञप्ति के अनुसार डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनोमिक ऑफिसेंस के डायरेक्टर संजय सिंह को दक्षिण बंगाल का एडीजी एवं आइजपी नियुक्त किया गया है.

वहीं दक्षिण बंगाल के आइजीपी अजय मुकुंड रनाडे को सीआइडी-1 को आइजपी नियुक्त किया गया है.

आइपीएस विभुति भूषण डाश को डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनोमिक ऑफिसेंस के डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

आइबी के एडीजी व आइजीपी गंगेश्वर सिंह अब ईबी के एडीजी व आइजीपी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

गृह व पहाड़ मामलों के विभाग के प्रधान सचिव (कॉ-ऑर्डिनेशन) संजय चंदर को आइबी का एडीजी व आइजीपी बना कर भेजा गया है.

आइजीपी (आ) अनिल कुमार को गृह व पहाड़ मामलों के विभाग के प्रधान सचिव (कॉ-ऑर्डिनेशन) की कुर्सी सौंपी गयी है.

सी सुधाकर को बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडर्क्वाटर) पद से हटा कर उत्तर 24परगना जिला का एसपी बनाया गया है.

अब तक उत्तर 24 परगना जिला के एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे भास्कर मजुमदार को

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-2 (एयरपोर्ट डिविजन) बनाया गया है.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी जोन-प् पांडेय संतोष अब बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडर्क्वाटर) की जिम्मेदारी संभालेंगे.

जबकि विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी जोन-प्प् (एयरपोर्ट डिविजन) के सबरी राज कुमार को

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-1 नियुक्त किया गया है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो आइपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डायरेक्टोरोट ऑफ इकोनोमिक ऑफिसेंस के डिप्टी डायरेक्टर डा. तन्मय राय चैधरी

उत्तर 24 परगना जिला के एसपी के कामकाज पर नजर रखेंगे.

वहीं प्रेसिडेंसी रेंज के डीआइजी डा. भारत लाल मीणा,

बारुईपुर पुलिस जिला के एसपी, डायमंड हार्बर पुलिस जिला के एसपी,

सुंदरवन पुलिस जिला के एसपी एवं हुगली (ग्रामीण) के एसपी के कामकाज पर नजर रखेंगे.

Last updated: सितम्बर 1st, 2017 by Pankaj Chandravancee

Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।