Site icon Monday Morning News Network

विश्व नशामुक्ति दिवस पर पुलिस ने रैली निकाल समाज को किया जागरूक

सालानपुर। विश्व नशा मुक्ति दिवस पर आम लोगो को नशा के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय की पहल पर रविवार सालानपुर थाना के सहियोग से रूपनारायणपुर पुलिस के तत्वाधान में रूपनारायणपुर फाड़ी परिषर से डाबर मोड़ बस स्टैंड तक पद रैली निकाल कर लोगो को नशा के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगो को जागरूक करने के लिए सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा हर साल पुलिस द्वरा रैलियों एंव अन्य कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को नशा के विरुद्ध जागरूक किया जाता है, नशे के कारण व्यक्ति एंव परिवार में अशांति बनी रहती है, अगर आपके के आस-पास अगर कोई नशीला पदार्थ रखता है यह बेचता है तो आप स्थानीय पुलिस अधिकारी से या मुझसे सम्पर्क कर सकते है, उसके खिलाफ पुलिस उचित कारवाई करेगी। आज विभिन्न प्रकार के नशे मानव जीवन में मृत्यु का कारण बन गये है, इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन को बचाने एंव परिवार में शांति के लिए नशा का त्याग कर देना चहिये। मौके पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, एएसआई रंजीत सरकार समाजसेवी भोला सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी एंव क्षेत्र के युवा उपस्थित थे।

Last updated: जून 27th, 2022 by Guljar Khan