Site icon Monday Morning News Network

जेल में बंद विधयाक ढुलू महतो पर कसता जा रहा कानूनी सिकंजा, एसपी खुद कर रहे जाँच

एक तरफ जहाँ पुलिस ने एक दिन पहले ढुलू के अधिनिस्त जमवाटॉड पेट्रोल पंप के समीप बाउंडरी वॉल के अंदर से एक वॉल्वो टिपर को जब्त किया तो दूसरी ओर बरोरा थाना के दरीदा मौजा में विधायक ढुलू के प्रभाव से बने विशाल बॉउंड्री वॉल कैंपस पहुँच कर ग्रामीण एस पी ने किया जाँच।

जमीन दखल के आरोप की जाँच के लिए पहुँचे एसपी (ग्रामीण )

जमीन दखल के आरोप की जाँच के लिए पहुँचे एसपी (ग्रामीण )

ग्रामीण एस पी अमित रेणु ने विधयाक ढुलू पर सैकड़ों डिशामिल जमीन अधिकरण करने के मामले में शिकायकर्ता सोनाराम मांझी और नंदलाल से पूछताछ कर उनकी जमीन संबंधित कागजात का जाँच कर जल्द मामले का निपटारा करने का आश्वासन दिया।

मालूम हो कि कुछ माह पूर्व ही बाघमारा के मुराईडीह बस्ती निवासी सोनाराम मांझी सहित नंदलाल मांझी ने विधयाक ढुलू सहित अन्य ढुलू समर्थकों के खिलाफ जबरन जमीन हड़पने का मामला दर्ज करवाया था । हालांकि विधयाक ढुलू के समर्थन में भी इस मामले में दोनों शिकायकर्ता के खिलाफ थाना में मणिनाल ने आवेदन दिया है जिसकी कांड अंकित नहीं हुई थी।

इधर दो घंटे से अधिक समय तक एसपी और डीएसपी बाघमारा नितिन खंडेलवाल ने जिस तरह विधयाक ढुलू के ठिकानों पर गहन जाँच की इससे ढुलू के समर्थकों में एक बार फिर मायूसी छा गई है। फिलहाल अभी कहीं से भी टाइगर के साम्रज्य पर संकट कम नहीं होती दिख रही हैं।

दो दिन पहले ही किए आत्मसमर्पण

गौरतलब है कि कई मामलों में वांछित चल रहे बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने दो दिन पहले ही कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है और धनबाद  पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है जिसके लिए पर्याप्त सबूत जुटाने में लगी है और इसकी अगुआई खुद एसपी (ग्रामीण ) कर रहे हैं ।

Last updated: मई 14th, 2020 by Pappu Ahmad