धनबाद । झरिया थाना परिसर में शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें झरिया थाना प्रभारी डाँ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पूरे झरिया क्षेत्र में बीते कई दिन से अवैध शराब विक्रेताओ के खिलाफ छापेमारी चल रही है। इसी संदर्भ में आज झरिया में आज लिलोरी पथरा नई दुनिया और सब्जी बागान में छापेमारी की गई जिसमें जावा महुआ लगभग 120 लीटर नष्ट किया गया विदेशी शराब भी भारी मात्रा में जब्त किया गया साथ में कुछ देशी इलाची शराब भी जब्त कि गई हैं।
झरीया थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना हमें मिली थी, की कुछ लोग जमावड़ा लगाकर शराब की खरीद बिक्री जा रही थी जिसके आधार पर एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और कुत लोग पुलिस की सूचना कर भाग खडी़ हुई 3 लोग जो गिरफ्तार हुऐ है। उनका नाम अजय यादव लिलोरी पथरा छोटु कुमार सब्जी बागान चंदन मंडल लिलोरी पथरा निवासी है। इन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रहि है और जो भाग खड़े हुए पुलिस उसकी सूचना पर तलाश कर रही है ।
संवाददाता तरुण कचमार साव