Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन के पहले दिन बंगाल-झारखंड सीमा पर पुलिस निगरानी , विभिन्न बाजारों एवं कारखानों में सरकार के दिशा-निर्देशों का जमकर उल्लंघन

सालानपुर। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से राज्य के मुख्य सचिव ने शनिवार पश्चिम बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की , रविवार डुबुडीह चेकपोस्ट पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट डीसीपी ट्रैफिक सह डीसी(वेस्ट) आनंद रॉय के साथ ट्रैफिक एसीपी सुकांत बनर्जी, चौरंगी फांड़ी प्रभारी प्रोमित गांगुली और कुल्टी ट्रैफिक प्रभारी शुवेंदु चटर्जी मौजूद थे । वहीं दूसरी ओर रूपनारायणपुर बंगाल-झारखंड चेक पोस्ट और कल्याणेश्वरी(मैथन डैम) नाका प्वाइंट पर भी रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी प्रोसेनजीत रॉय और कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास चेकिंग करते नजर आए । केवल आवश्यक कार्यों को छोड़ कर किसी भी व्यक्ति को राज्य में प्रेवश नहीं करने दिया गया ।

पुलिस द्वारा सभी बाजारों में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया , सभी लोगों से निवेदन किया गया कि बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर ना निकले , रात 9 बजे के बाद कोई भी घर से निकले. दूसरी तरफ इतने जागरूक करने के बाउजूद सुबह बाजार की सड़कों पर लोग बेखौफ घूमते नजर आए । और अनावश्यक दुकानें भी खुली रही जिसे बाद में पुलिस ने बंद करवाया । जबकि राज्य सरकार की कोविड-19 लॉकडाउन की दिशा निर्देश का उल्लंघन कर सालानपुर क्षेत्र की सभी काराखने खुले देखे गये , जबकि यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि सभी अनावश्यक काराखने आज से 30 मई तक बंद रहेंगी, लेकिन सलानपुर और कुल्टी थाना क्षेत्र की कोदोवीटा में स्थित इम्पेक्स फैरो एन्ड पावर लिमिटेड, जगदम्बा, बीएमए स्टील, मैथन एलॉय, छबड़ा स्टील, एलोकुएंट स्टीलसहित विभिन्न निजी स्टील प्लांट आम दिनों की तरह ही खुले रहे।

Last updated: मई 16th, 2021 by Guljar Khan