Site icon Monday Morning News Network

पुलिस आरक्षी अधीक्षक ने पाँच थानेदारों को हटाया

साहिबगंज। विभागीय सिमित परीक्षा से नियुक्त हुए दरोगा को थाना प्रभारी बनाकर रखे जाने पर उठ रहे सवालों पर कार्यवाही करते हुए, जिला पुलिस आरक्षी अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कार्यवाही की है।

जिले के अलग-अलग थानों की जिम्मेदारी संभाल रहे पाँच दारोगा को थानेदार पद से हटा दिया गया है। इसमें जिला के जिरवाबाड़ी आरोपी, तालझारी थाना , महिला थाना, एस सी एस टी थाना और महिला थाना एवं ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाना प्रभारियों को हटा दिया गया है।

कौन किस थाने के बने नए प्रभारी

जीरवाबाड़ी ओपी प्रभारी बने सुनील कुमार , तालझारी थाना प्रभारी बने कैलाश कुमार ,महिला थाना प्रभारी के रूप में रूपा कुमारी ,एससीएसटी थाना प्रभारी सुषमा कुमारी, जबकि ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की थाना प्रभारी ज्योत्स्ना कुमारी को बनाया गया है।

गौरतलब है कि झारखंड के डीजीपी एमबी. राव ने यह आदेश दिया था कि सिमित परीक्षा से दरोगा बने किसी को भी थाना प्रभारी नहीं बनाया जाएगा। जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है। दरअसल नियम है कि जब तक दरोगा अपनी पूरी ट्रेनिंग कंप्लीट नहीं करेंगे, उन्हें थानेदार नहीं बनाया जा सकता है। जिन छह थानेदारों को हटाया गया है उनमें से किसी ने भी अपनी ट्रेनिंग पूरी नहीं कि थी।

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2020 by Sanjay Kumar Dheeraj