Site icon Monday Morning News Network

पुलिसिया कार्यवाही में महिला के शव को दफनाने से रोका

लोयाबाद 7 नंबर में मंगलवार को एक महिला के शव को लोयाबाद पुलिस दफनाने से उस समय रोक दिया जब परिवार वाले जनाज़ा को कब्रिस्तान ले जाने की तैयारी में थे। थोड़ी देर पुलिस नहीं पहुँचती तो, जनाज़ा को लेकर लोग कब्रिस्तान के लिए कूच कर चुके होते। अचानक हुई इस पुलिसिया कार्यवाही से लोग नाराज भी हुए।

हालांकि कानून और नियम के आगे सभी लोग बेबस हो गए। पुलिस भी अपने को कानून से हाथ बंधे होने की दुहाई देकर परिवार सहित मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे। जबकि महिला की मौत सोमवार को सुबह में ही हो गई थी।

बताया जाता है कि 65 वर्षीय मृतक किडनी के मरीज थी । वे करीब तीन महीने से डायलिसिस पर थी। 27 मार्च आखिरी बार डायलिसिस अशर्फी अस्पताल में हुआ था। घर में हुई महिला की मौत की सूचना सोमवार को ही पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने कफ़न के लिए दुकान खुलवाने में मदद की थी। थानेदार ने जनाजा ले जाने में कम संख्या एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का निर्देश भी दिया था।

इधर रिश्तेदार दूर में रहने की वजह से मंगलवार दोपहर बाद नमाज जोहर मिट्टी मंजिल का समय रखा गया था। सभी लोग जनाजा ले जाने के लिए जुट चुके थे। तभी जिला प्रशासन एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के आदेश से जनाजा दफ़नाने की कार्यवाही को रोक दिया गया है। किसी ने जिला प्रशासन को सूचना दे दिया कि महिला में कोरोना के लक्षणों के कारण मौत हुई है।

इस सूचना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गए और तत्काल शव को दफ़नाने से रोकते हुए जाँच कराने के आदेश दे दिए। परिवार वालों एक गाँव वालों की तमाम सफाई के बाद भी जिला स्वास्थ्य विभाग मृत महिला की जाँच पर अड़ गए। इलाज चल रहे कई कागजात भी दिखाया गए फिर भी स्वास्थ्य विभाग नहीं माने फिलहाल शव के श्वासनली का सेंपल लेकर जाँच की जा रही है।

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by Pappu Ahmad