Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन की आड़ में चुपके से हो रही थी तालाब भराई , पुलिस ने लगाई रोक

सालानपुर थाना अंतर्गत देन्दुआ स्थित बाउरी पाड़ा के निकट टाली बंगला में स्थित प्राचीन तालाब को लॉकडाउन कि आड़ में जेसीबी एवं ट्रैक्टर में माध्यम से धड़ल्ले से भरने का काम किया जा रहा है । इधर मामले की जानकारी मिलते ही कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने दल बल के साथ मौके पर पहुँचकर तालाब भराई का काम रोक दिया, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने एक छोटन नामक युवक को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है, बताया जाता है कि पुलिस उक्त युवक से पूछताछ कर रहे है, दूसरी ओर पुलिस द्वारा टाली बंगला में ही निर्माण कार्य में लगे मशीनों को भी फ़िलहाल जब्त कर लिया है और टाली बंगला बागन को सील कर दिया गया है, और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।

मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब बहुत पुरानी है, जबकि तालाब के मालिक झारखंड के बी.डी सिंह नामक व्यक्ति को बताया जा रहा है ।वर्तमान समय में तालाब की देख रेख उनकेपौत्र सौरव सिंह द्वारा किये जाने की बात सामने आ रही है।

वर्षों से तालाब को भरने की हो रही है कोशिश

कुछ लोगों का कहना है कि तालाब को लंबे समय से भरने की कोशिश की जा रही हैं। जिस पर प्लोटिंग अथवा भवन निर्माण कर मोटी कमाई की जा सके। तालाब की भराई हो जाने से कई स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, समीप के बाउरी पाड़ा समेत आस-पास के अधिकांश लोग इस तालाब के पानी का उपयोग एवं इसपर निर्भर है।

कल्याणेश्वरी-देंदुआ मार्ग स्थित इस तालाब की कीमत करोड़ों में आँकी  जा रही है । इसलिए तालाब को भरने का प्रयास मालिक द्वारा निरंतर की जा रही है। इधर कल्याणेश्वरी पुलिस ने तालाब के मालिक बीडी सिंह को फाड़ी में आकर तालाब भरने की अनुमति की कागजात दिखाने को कहा है।

तालाब मालिक ने दिये अजीब तर्क

इस संदर्भ में तालाब की देख-रेख करने वाले सौरव सिंह ने कहा कि वह केवल तालाब कि गहराई को कम और छोटा कर रहे थे। क्योंकि इस तालाब का उपयोग मत्स्य पालन में किया जायेगा जबकि मतस्य पालन कानून के तहत ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है ।

लॉकडाउन में बिना किसी सुरक्षा के मजदूरों से करवाए गए काम

सवाल यह भी उठता है कि जहाँ इस लॉकडाउन में जब पूर्णरूप से सभी काम काज बन्द पड़े हैं, वहीं बिना अनुमति के ही दिन के उज्जाले में इतने बड़े तालाब को भरने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य में ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनो का उपयोग किया जा रहा है, साथ ही दर्जनों मजदूरों से भी काम लिया जा रहा है और यह लॉक डाउन उल्लंघन का स्पष्ट मामला है ।

Last updated: अप्रैल 27th, 2020 by Guljar Khan