Site icon Monday Morning News Network

थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित, बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन

थाना प्रभारी को किया सम्मानित

रानीगंज। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आज रानीगंज थाने के नए प्रभारी अजय कुमार मंडल को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरुण भरतिया, सलाहकार आर पी खेतान प्रमुख उपस्थित थे। इस मौके पर आरपी खेतान ने कहा कि इस शहर के विकास में रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स का अहम भूमिका रही है और हम लोगों का प्रयास होता है व्यवसायियों के हित में काम करना लेकिन साथ ही साथ सामाजिक कार्यक्रम को लेकर हम लोग हमेशा से ही प्रशासन के साथ रहे हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में इस शहर वासियों ने जिस रूप से अपनी भूमिका निभाई है प्रशासन के साथ मिलकर ऐतिहासिक है उन्होंने अनुरोध किया कि इस शहर के विधि व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ इस शहर के साथ हिर्दय का संबंध रखेंगे यही उम्मीद रखता हूँ थाना प्रभारी मंडल ने कहा मैं विश्वास दिलाता हूँ की प्रत्येक क्षेत्र में मैं खरा उतरूंगा आपका सहयोग सकारात्मक होनी चाहिए।


पश्चिम बंगाल मारवाड़ी सम्मेलन की सभा

रानीगंज। पश्चिम बंगाल मारवाड़ी सम्मेलन रानीगंज शाखा के तत्वाधान में कोरोना वारियर्स बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकारों को सम्मानित किया । पश्चिम बंग मारवाड़ी प्रदेशिक सम्मेलन रानीगंज शाखा के तत्वाधान में तिलक पुस्तकालय के सभागार में कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष अनूप सराफ ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में सभी वर्ग के लोगों ने कोरोना वारियर्स की भूमिका अदा की है। पत्रकारों ने इस महामारी के दौर में जिस रूप से हम लोगों का उत्साह वर्धन किया है और काम करने का क्षमता प्रदान किया है वह भी इस दौर में मैं उन्हें सलाम करता हूँ। विशेषकर चिकित्सा विभाग से जुड़े लोगों की भूमिका इस बार जिस रूप में देखने को मिली उन्हें मैं प्रणाम करत हू। सचिव संजय बाजोरिया ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण और सेवा इससे बड़ी कोई भी काम नहीं है प्रत्येक व्यक्ति को सेवा का अवसर मिला है

संस्था की तरफ से राजेश गनेड़ीवाला , दीपक कालो टियां, अरुण भर्तियां, अमित भूत, प्रदीप सराया ने स्मृति चिन्ह प्रदान करके एवं उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया । संस्था की तरफ से पत्रकार विमल देव गुप्ता, प्रकाश चंद्र, विनोद जायसवाल ,सरदार दलजीत सिंह वाधवा, कुमार जितेंद्र, को विशेष से सम्मानित किया गया।

गंधर्व कला संगम की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

रानीगंज । गंधर्व कला संगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम रानीगंज ग्रीन टाउन को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम पौधा लगाते हुए रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि इस संस्था में अपनी ओर से जिस रूप से रानीगंज ग्रीनटाउन बनाने के लिए प्रशासन के साथ होकर काम करना शुरू किया है मुझे विश्वास है कि रानीगंज इसी वर्ष ग्रीनटाउन के रूप में दिखाई देने लगेगी ।

कला संगम की ओर से सरस्वती चटर्जी ने कही थी पौधा लगाने के साथ-साथ पौधा किस के देख-रेख के लिए भी हम लोगों ने व्यवस्था की है दूसरी बात हम लोगों ने ध्यान में रखा है कि रानीगंज के मुख्य प्रवेश मार्ग एनएसबी रोड है और एनएसबी रोड के ऊपर हम लोगों ने बड़े-बड़े पौधा अभी से लगाई है और इसके देख-रेख के लिए व्यवस्था की है प्रथम चरण में पाम ट्री जिसमें सुंदरता के साथ-साथ ऑक्सीजन भी मिलती हो ऐसे पौधा लगाएंगे पौधा लगाने के लिए हम लोगों ने जो मांग रखी है आशा करते हैं कि वह मांग पूरी की जाएगी इतना ही नहीं शहर के अनेकों ऐसे भी इलाके हैं जहाँ पौधा लगाना संभव नहीं है वहाँ गमला के अंदर बड़े-बड़े पौधा लगाई जा सकती हैं उन संभावनाओं पर भी हम लोगों ने मांग की है।

जनतांत्रिक महिला संघ की ओर से मंहगाई खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रानीगंज। जनतांत्रिक महिला संघ की ओर से मंहगाई के खिलाफ विरोध में नगर में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थ क दाम के साथ जरूरी सामग्री की मूल्य जिस रूप से बिर्द्धि हो रही है । उसे आम लोगों का जीना दुर्लभ हो गया है। संघ की ओर से माया घोस ने कहा कि आज इस कोर ना महामारी के दौर में रोजगार नहीं है । काम धंधा नहीं है। ऐसे समय में जिस रूप से विशेषकर खानपान के सामग्री के मूल्यों में वृद्धि हुई है। इससे आम आदमी मुश्किल में है। उन्होंने कहा वर्तमान राज्य की सरकार मात्र बायदा कर रहे हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि उनकी वायदा खोखला साबित हो रही है। केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन के चल रही है। आज आम जनता के लिए कोई नहीं है। हम लोग लोगों को जागरूक करने के लिए घर से बाहर निकले हैं।

Last updated: जुलाई 16th, 2021 by Raniganj correspondent