Site icon Monday Morning News Network

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 500 लीटर डीजल सहित दो मोटरसाइकिल जब्त किए

शुक्रवार 17 जुलाई को मधुपुर अनुमंडल के बूढ़े थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया मोड़ से गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में दो डीजल चोर को पकड़ कर थाने में लाया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तिलैया मोड़ के पास 3 ड्राम में 550 लीटर डीजल अवैध रूप से रखा हुआ था। जिसका कोई कागजात नहीं था।

घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी समेत बूढ़े थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन एसआई संजीत कुमार एएसआई बैंजा उरावं दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर फिरोज अंसारी और लक्ष्मण मरांडी को गिरफ्तार किया।

मौके पर पुलिस को 13 डृम खाली 200 लीटर का और तीन छोटा जार 50 लीटर समेत दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया । पुलिस ने बताया कि दो लोग फरार हो गए हैं, जिसकी तलाश जारी है। इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा जसीडीह से आयल टैंकर चलती है ड्राइवर से सेटिंग कर डीज़ल चोरी करते है। इनका बड़ा गैंग है । सबका नाम आ गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी। इनका नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। डाकबंगला गिरिडीह का सरगना है।

Last updated: जुलाई 18th, 2020 by Ram Jha