Site icon Monday Morning News Network

पुलिस सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी में 10 टन अवैध कोयला जब्त , कोयला चोरों में हड़कंप

कतरास। धनबाद कोयलाञ्चल में अवैध कोयला कारोबार रह रह कर फलता फूलता रहता है। बाघमारा पुलिस अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी छुपे तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलिभगत से यह कारोबार लगातार जारी है। रामकनाली ओपी अंतर्गत काँटापहाड़ी कोयला खदान के समीप हो रहे अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ मुहिम चलाई गई। बीसीसीएल एरिया 04 के सीआईएसएफ इंस्पेक्टर आदर्श कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर रामकनाली ओपी पुलिस के सँयुक्त छापेमारी में लगभग 10 टन कोयला जब्त किया गया। हालांकि अब भी कई क्षेत्रों में यह अवैध कोयला कारोबार चल रहा है।

छापेमारी के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रामकनाली ओपी प्रभारी जुबेल गुड़िया ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि आज पास के कोयला खदानों से अवैध तरीके से कोयला निकालकर जमा किया जा रहा था, और बोरियों में भरकर यहाँ से साइकिल के माध्यम से तस्करी की जा रही थी। जिसके आधार पर सीआईएसफ और स्थानीय थाना की सँयुक्त छापेमारी कर कोयला जब्त किया गया है। जब्त कोयले को स्थानीय कोलियरी प्रबन्धन को सुपुर्द कर दिया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि कोयले की तस्करी पर नकेल कसने के लिए यह छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

Last updated: मई 18th, 2021 by Arun Kumar