Site icon Monday Morning News Network

हत्या का सुराग खोजने में जुटी पुलिस, पारिवारिक रंजिश पर भी नजर

झरीया : धनबाद जिले के झामुमो धनबाद महानगर उपाध्यक्ष व भौरा गौर खूंटी निवासी शंकर रवानी और उनकी पत्नी बालिका देवी की निर्मम हत्या शनिवार देर रात घर में ही कर दी गई, अपराधियों ने घर के अंदर दोनों को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से हत्या की , अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी घर में घुसकर सोए दंपत्ति को उठाए, घर के अंदर अपराधियों के साथ पति-पत्नी का युद्ध भी हुआ है। इसके बाद आँगन में खींचकर दोनों की हत्या चाकू एवं गोली मार कर दी, घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा और चाकू बरामद हुआ, आँगन में ही दोनों का शव पड़ा हुआ था, घटना की जानकारी लोगों को रविवार सुबह में हुई, खबर पाकर सिटी एसपी आर रामकुमार, सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, सुदामडीह थाना प्रभारी, भोरा ओपी प्रभारी, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर पहुँचे हैं, पुलिस छानबीन कर रही है।

बताते चलें कि 17 अगस्त 2017 को रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की हत्या हुई थी, हत्या का आरोप शंकर रवानी के बड़े पुत्र कुणाल रवानी पर लगा था, घटना के समय ही कुणाल रवानी की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, व्यवसाय और संपत्ति विवाद को लेकर शंकर रवानी और धीरेन रवानी में विवाद चल रहा था, शंकर और धीरेन चचेरे भाई थे, शंकर रवानी उक्त घटना के समय जेल में बंद थे।

दोनों परिवारों ने एक दूसरे पर आरोप लगाया था, पुलिस भी पुरानी रंजिश से ही जोड़कर इस हत्याकांड को देख रही है, पुलिस खोजी कुत्ता के सहारे सुराग ढूंढने में लगी है, सिटी एसपी आर राजकुमार ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जाँच कर रही है, मौके पर झरीया विधयाक पूर्णिमा नीरज सिंह , भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, केंद्रीय सचिव विनोद पांडे, अभिषेक सिंह भी पहुँचे, पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, इधर रागिनी सिंह ने कहा कि सरकार बदलते ही अपराधी बेलगाम हो गए हैं, लगातार क्षेत्र में हत्याएं हो रही है, इस तरह की हत्या निंदनीय है।


दीपक कुमार दुबे, झरिया

Last updated: अक्टूबर 11th, 2020 by News Desk Dhanbad