धनबाद/कतरास। जोगता थाना क्षेत्र में पुलिस ने आर्थिक अपराध ( कोयला चोरी ) पर अंकुश लगाने के लिए पुरी तरह से कमर कस लिया है। जिसका ताजा उदहरण है शनिवार को अवैध रूप से कोयला तस्करी करते रंगे हाथ पिकप बैन चालक को चार टन कोयला समेत पकडना। पुलिस ने इस मामले त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त वाहन चालक, वाहन मालिक तथा चालक के कबुलनामा पर कोयला तस्करी के संचालक पर एफ.आई.आर. अंकित किया। इससे भी थानेदार जब संतुष्ट नहीं हुऐ तो उन्होंने थाना क्षेत्र के कई इलाकों में जहॉ से कोयला की तस्करी किये जाने की संभवना थी, उन इलाकों में विशेष अभियान चलाकर छापा मारकर कई टन कोयला को जब्त किया। जिससे अवैध कोयला तस्करो में पुलिस की इस कार्यवाही से हंडकप मच गया है।
पुलिस की ताबड़-तोड़ अभियान से सभी कोयला तस्कर भूमिगत हो गये है। कोयला तस्कर पुलिस के इस अभियान में एक पत्रकार को सहयोगी होने की बात मानकर पत्रकार को अपना दुशमन नम्बर वन मान रहे है। सुत्रो के अनुसार कोयला तस्कर द्वारा कई लोगों को फोन कर उक्त पत्रकार को अप्रत्यक्ष रूप से इसका गंभीर परिणाम भुगतने की बात कहा कही, हालाँकि छापेमारी के बाद से ही उक्त पत्रकार को कोयला तस्कर द्वारा लगातार फोन किये जाने के भी बात सामने आई है।