Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के कोयला कारोबारी एवं उद्योगपति विकी तोदी के घर एवं दफ्तर में पुलिस द्वारा छापेमारी

रानीगंज । बीते रात रानीगंज के कोयला कारोबारी एवं उद्योगपति विकी तोदी के घर एवं दफ्तर में जगन ने छापामारी की। पुलिस को तोदी हाथ नहीं लगे। उनके परिजनों से पूछताछ की ओर जल्द से जल्द सिलिंडर होने को कहा गया। इस घटनाक्रम को लेकर उनके परिवार में दहशत का माहौल है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 1 महीने में पुलिस ने तीन-चार बार छापामारी की लेकिन तोदी नहीं मिले और यह छापामारी विशेषकर मध्यरत्रि के समय ही की गई। हालांकि इस मामले को लेकर चौधरी के माता अथवा पत्नी कुछ भी कहने से इनकार करते हैं ।

इस छापामारी अभियान में रानीगंज पुलिस और जामुड़िया पुलिस के अधिकारी दल बल के साथ उनके घर एवं दफ्तर में छापामारी करने आते हैं । सूत्रों के मुताबिक जामुड़िया थाना में तोदी के खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं । पुलिस को चकमा देकर वह भागते फिर रहा है । पुलिस लगातार छापामारी कर रही है । विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार जामुड़िया अंतर्गत शिवम धातु फैक्ट्री को लेकर आपसी विवाद चल रही है। जिसकी वजह से एक षड्यंत्र के तहत तोदी को प्रतारित की जा रही है । यह पूरा मामला एक व्यवसाई मामला है। आपसी मतभेद को गहरी है यही वजह है कि इस प्रकार की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर सीधे तौर पर कहते हैं कि उन पर आपराधिक मामला है इसलिए कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि उद्योगपतियों के बीच इस प्रकार की आम तौर पर होती रही है जब आपस में वह नहीं सुलझा पाते हैं तो शक्ति प्रदर्शन चाहे वह बाहुबलियों की सहयोग से हो या कानूनी दाँवपेच से ऐसा चलता ही रहा है बाहरहाल इस प्रकार की आए दिन होने वाली छापेमारी से उसके परिवार वालों के साथ-साथ आस-पास के लोग भी भयभीत और परेशान हो उठते हैं।

Last updated: अगस्त 8th, 2021 by Raniganj correspondent