धनबाद/कतरास। बरोरा थाना के बेहराकुदर में चलाए जा रहे अवैध कोयला डिपो में बीती रात एसएसपी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर 12 टन कोयला जब्त कर थाना लायी। छापेमारी का नेतृत्व बरोरा थानेदार बंधन तिर्की कर रहे थे। मामले को लेकर तिर्की ने कहा मामले की सूचना वरीय अधिकारी से मिलती ही उनकी टीम ने बेहराकुदर इस्थित उक्त जगह जहाँ कोयला का स्टॉक था पहुँची और सभी कोयला बरामद कर थाना ले लाया गया । लेकिन इस दौरान मौके से कोई कोयला का अवैध कारोबार नहीं मिला,पर छानबीन जारी है, जल्द अवैध कोयला कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में होगा। सुबह से अवैध धंधे बाजो में हड़कंप मचा हुआ है
Last updated: फ़रवरी 16th, 2021 by