Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम की दुकानों में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, शंकर झंटू होटल से अवैध शराब जप्त

कल्यानेश्वरी। मैथन डैम में की दुकानों में अवैध शराब की बिक्री एवं शराबियों की आतंक की शीलशीलेवर खबर प्रकाशित होने के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ा रुख अख्तियार किया है, शनिवार को सालानपुर थाना अंतर्गत कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस ने दल बल से साथ मैथन डैम मजूमदार निवास के निकट स्थित लगभग सभी दुकानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें हनुमान मंदिर के निकट संचालित शंकर झंटू होटल (झंटू देबनाथ) के यहाँ छापेमारी कर भारी संख्या में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया है, हालांकि पुलिस कार्यवाही के समय संचालक झंटू देबनाथ दुकान में मौजूद नही थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार डैम क्षेत्र के कई दुकानदारों को छापेमारी की सुचना पहले ही मिल चुकी थी, अलबत्ता बताया जाता है कि पहले ही शराबों का जखीरा को अंडरग्राउंड कर दिया गया, हालांकि छापेमारी में मुख्य रुप से उपस्थित कल्यानेश्वरी फाड़ी एसआई संजय सिंह, एएसआई कार्तिक बगाड़ी एवं कन्स्टेबल पार्थो मंडल के अलावा सिविक वोलेंटियर जवान मौजूद थे, पुलिस ने सभी दुकानदारों को शराब नही बेचने की चेतावनी दी एवं कहा कि डैम क्षेत्र में कोई भी अवैध शराब बिक्री अथवा पीते पाया जाता है तो शख्त कार्यवाही की जाएगी। बतातें चले कि लगभग 4 दिन पूर्व शराबियों की एक मंडली ने डीवीसी कैम्प पावर हाउस की वाहन में जमकर तोड़फोड़ किया था और वाहन पर बोल्डर से हमला किया था, घटना की खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है, इधर पुलिस ने जाँच करते हुए सीसीटीवी फुटेज से उत्पाती शराबियों की वाहन की पहचान कर ली गयी है, सभी हमलावर महिंद्रा बोलेरों संख्या WB38AV0364 पर सवार होकर मैथन डैम शराब पीने आये थे,उक्त वाहन रंजीत मिश्रा नामक व्यक्ति के नाम रजिस्टर है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस की माने तो जल्दी ही सभी मनचलों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, वही खबर प्रकाशित होने के बाद मैथन थाना(झारखंड) कालीपहाड़ी क्षेत्र मैथन डैम एवं कल्यानेश्वरी फाड़ी पुलिस मजूमदार निवास क्षेत्र में निरंतर दबिश देकर शराबियों को खदेड़ रही है, जिससे क्षेत्र के मनचले शराबियों में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार की देर संध्या भी पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देख कई शराबी भाग निकले, हालांकि पुलिस की सख्त चेतावनी के बावजूद भी शराबियों का जमावड़ा रुकने का नाम नही ले रही है।

मैथन डैम में शराबियों का आतंक, डीवीसी के वाहन में तोड़फोड़

मैथन डैम की दुकानों में धड़ल्ले से होती है अवैध शराब की बिक्री, पुलिस और आबकारी विभाग मौन

Last updated: जुलाई 9th, 2022 by Guljar Khan