भागबान्ध थाना के अंतर्गत केंदुआडीह सूर्य मंदिर के समीप चल रहे अवैध कोयले के कारोबार को धनबाद एएसपी विधि व्यवस्था मनोज स्वर्गीयारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की ओर भारी मात्रा में अवैध कोयले से भरा लगभग 70 बोरे कोयले और कई जगह जंगल में छुपा कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया । पुलिस ने बगल में चल रहे अवैध उत्खनन स्थल पर भी छापेमारी की, भागाबांध व पी थाना के नाक के नीचे इतनी बड़ी अवैध कोयला का उत्खनन हो और किसी को कानो कान खबर ना हो ये बात गले नहीं उतरती, बहरहाल मामला जो भी रहा हो किन्तु अगर इसी तरह अवैध उत्खनन को बढ़ावा मिलता रहेगा तो वो दिन दूर नहीं कि जब एस पी व एस एस पी को ही टीम भेजकर कार्यवाही करवानी पड़े,और स्थानीय पुलिस विभाग को भनक भी ना लगे, खैर मामला जो भी रहा हो परन्तु एएसपी जब पूरी टीम के साथ छापेमारी किए तो सभी लोग भाग खड़े हुए और इस कोयला के अवैध भंडार को देखकर पूरी टीम दंग रह गई।
हम आपको बता दे कि इस स्थल की जानकारी एसएसपी के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी भनक लगी छापेमारी के बाद भागा बांध ओपी प्रभारी राजीव तूरी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी की सूचना पर छापेमारी की गई है जहाँ से भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया है और मामले की अनुशंधान कर रहे हैं । भागाबांध थाना प्रभारी के द्वारा अज्ञात पर एफ आई आर की गई हैं और जो भी दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की बात कही गई हैं और व पी प्रभारी ने यह भी कहा कि भागाबांध क्षेत्र में किसी कीमत में अवैध कोयला नहीं चलने दिया जाएगा।