सालानपुर । सालानपुर पुलिस ने एक बार भीर जुआ अड्डा पर छापेमारी कर 10 जुआरियों समेत लाखों की नकदी बरामद की है । काली पूजा आगमन होते ही क्षेत्र में जुआ एवं जुआ अड्डा का सञ्चालन बड़े पैमाने पर शुरू हो जाती है। किन्तु सालानपुर पुलिस की सक्रियता से एक बार भीर पुलिस ने जुआ अड्डा एवं जुआरी गिरोह को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार सालानपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार रात्रि 9 बजे पहाड़गोडा क्षेत्र के एक परित्यक्त आवास में जुआ अड्डे पर छापेमारी की जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
मौके से पुलिस ने 10 जुआरी को रंगेहाथ गिरफ्तारी के साथ नकद 2 लाख 62 हजार रुपये बरामद होने की सूचना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडीह पहाड़गोड़ा इलाके में एक खाली पड़े घर जुआरियों का एक समूह द्वारा बड़ा जुआ अड्डा सञ्चालन की गुप्त सूचना मिली थी। मामले में तत्परता दिखाते हुए सलानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली की अगुवाई में टीम गठित करपुलिस टीम के साथ जुआ अड्डा पर छापेमारी किया जिससे वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, पुलिस टीम ने मौके से खदेड़ कर 10 जुआरी समेत लाखों रुपये जब्त कर लिया । पुलिस के इस करवाई से क्षेत्र के सम्मानित लोगों में हर्ष व्याप्त है ।