Site icon Monday Morning News Network

पुलिस को चकमा देकर चला रहे थे दुकान , कान पकड़ कर करना पड़ा उठक-बैठक

मंगलवार 21 अप्रैल को लाॅक डाउन का 28 वाँ दिन है और आज भी पुलिस को इसके पालन कराने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। देश, प्रदेश में रोजाना कोरोना के मामले सामने आ रहे  हैं, बावजूद लोग आज भी समझने को तैयार नहीं हैं।

मंगलवार को एक दुकानदार पिता – पुत्र को पुलिस ने उठक-बैठक कराया। दुकानदार पर चुपके से दुकान चलाने का आरोप है। रोजाना पुलिस को चकमा देकर अपनी दुकानदारी में मस्त था। कई बार ऐसा हुआ कि पुलिसकर्मियों के हत्थे चढ़ने से बच गया। दुकानदार की हरकत से पुलिस ही नहीं बल्कि आसपास के दुकानदार भी नाराज व परेशान थे।

लोगों ने बाहर से दुकान में ताला बंद कर पुलिस को खबर दी

मंगलवार को जब दुकानदार पिता-पुत्र ने सामान बेचने में फिर से चालाकी दिखाई, तो किसी ने दुकान में बाहर से ताला लगाकर पुलिस को सूचित कर दिया। फिर दोनों पिता पुत्र को पुलिस ने सामाजिक  दंड देकर छोड़ दिया।

बातया जाता है कि वे एक जेनरल स्टोर चलाते हैं । जेनरल स्टोर को लॉकडाउन में छुट नहीं मिली है लेकिन हर रोज दोनों पिता-पुत्र बड़ी ही चालाकी से अपनी दुकान चला रहे थे ।

रोजाना की तरह पुत्र को दुकान के अंदर दाखिल कर बाहर से ताला लगाकर पिता ने दुकानदारी शुरू करदी। ग्राहकों की मांग पर पिता बाहर से सामान मांगता और पुत्र अंदर से सामान पिता को बढ़ा देता ये सिलसिला लॉक डाउन से ही चल रहा था।

Last updated: अप्रैल 21st, 2020 by Pappu Ahmad