Site icon Monday Morning News Network

क्वारंटीन केंद्र के विरोध में रणक्षेत्र बना जामुड़िया का यह गाँव , थाना प्रभारी सहित 12 पुलिसकर्मी घायल

प0 बंगाल / प० बर्धमान । जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया ग्राम में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का स्थानीय लोगों ने भारी विरोध किया । देखते ही देखते यह विरोध हिंसक पुलिस के साथ झड़प में तब्दील हो गयी , बेकाबू भीड़ पुलिस पर ईंट पत्थर और बम से हमला करने लगी जिसमें 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप घायल हो गए । पाँच पुलिस गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गयी ।

अपने गाँव में क्वारंटीन केंद्र का विरोध कर रहे थे ग्रामीण

जामुड़िया थानाक्षेत्र के इस चुरुलिया ग्राम में एक छात्रावास को क्वारंटीन केंद्र के रूप में चयन किया गया और वहाँ 25 लोगों को क्वारंटीन करके रखा हुआ है। ग्रामीण इस क्वारंटीन केंद्र का विरोध कर रहे थे और पुलिस से इसे हटाने की मांग कर रहे थे ।

क्वारंटीन लोगों को खाना देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया

14 अप्रैल मंगलवार को जब कुछ पुलिसकर्मी उस क्वारंटीन केंद्र में भोजन पहुंचाने गए तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे और पुलिस गाड़ी में तोड़-फोड़ मचाई , पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे ।

थाना प्रभारी का पैर तोड़ दिया , जवाब में पुलिस ने की फायरिंग , और अधिक उत्तेजित हो गयी भीड़

घटना की खबर सुनकर जामुड़िया थाना प्रभारी सुब्रत घोष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन पुलिस को देखते ही ग्रामीण हिंसक हो गए और थाना प्रभारी सुब्रत घोष की टांग तोड़ दी । बेकाबू हो रही भीड़ को तीतर-बितर करने के उद्देश्य से जब पुलिस ने फायरिंग की तो भीड़ और भी बेकाबू हो गयी और पुलिस पर ईंट-पत्थर-बम फेंकने लगे । भीड़ द्वारा पुलिस पर गोली चलाने की भी खबर है ।

इस घटना में 12 पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनमें थाना प्रभारी सुब्रत घोष , नाजिर हुसैन एवं एक महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं । घायल पुलिसकर्मियों को रानीगंज , दुर्गापुर के अस्पतालों में भर्ती किया गया है और विशाल पुलिस दल ने पूरे इलाके को घेर लिया एवं आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी कर रही है ।

Last updated: अप्रैल 14th, 2020 by Shivdani Kumar Modi