Site icon Monday Morning News Network

पेंशन बहाली की मांग को लेकर पुलिस के जवानों ने किया विरोध

धनबाद । पेंशन बहाली की मांग को लेकर बुधवार को जिले के तमाम पुलिस बल के सदस्यों ने बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। धनबाद सिविल कोर्ट में तैनात न्यायिक पदाधिकारियों के बॉडीगार्ड सहित हाजत की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस बाबत जानकारी देते हुए झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के क्षेत्रीय मंत्री रितेश सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी कर्मचारियों का पुराना पेंशन बहाली को जल्द से जल्द लागू करने का घोषणा की थी।

परंतु सरकारी घोषणा पेटी में ही बंद होकर रह गई । आज पुलिस बल के जवान लगातार अपनी जान पर खेलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं, जिन्हें किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है । सरकार ने जो 2004 के पेंशन बहाली का आश्वासन दिया था उसे भी सरकार बहाल नहीं कर रही है । उन्होंने बताया कि मेंस एसोसिएशन के निर्देश पर आज सुबे के तमाम पुलिस बल के सदस्य बिल्ला लगाकर सरकार को उनके किए गए घोषणा की याद दिला रहे हैं ।मंत्री रितेश ने बताया कि यदि सरकार उनके घोषणा पर अमल नहीं करती है तो केंद्रीय कमिटी के निर्देश पर आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी।

कहा कि सरकारी कर्मचारियों और पुलिस बल के जवानों की गरिमा को बचाए रखने के लिए पेंशन बहाल किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि पुलिस बल और सरकार के तमाम कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें जीवन यापन में किसी प्रकार की समस्या ना हो और वह सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें। धनबाद सिविल कोर्ट कैंपस में भी आज पुलिस बल के जवानों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया।

मौके पर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद साजिद ,मेंस एसोसिएशन के धीरेंद्र कुमार सिंह, कौशल कुमार दुबे, प्रताप कुमार ठाकुर, दुर्गेश कुमार, राजगोपाल, राजीव रंजन, देवनारायण, रंजीत ,धर्मेंद्र, राज किशोर, पंकज, विजय मिश्रा, विकास कुमार, गुड्डू कुमार, राणा कुमार, दिनेश कुमार, कमलेश कुमार, राकेश कुमार, महिला हवलदार मंजू देवी, मीरा देवी, चंदा घोष, आशा कुमारी, शांति देवी, पिंकी देवी, समेत दर्जनों पुलिस के जवान ने अपनी एकजुटता दिखाई।

Last updated: दिसम्बर 15th, 2021 by Arun Kumar