Site icon Monday Morning News Network

जाम की समस्या को लेकर बोरो परमुख सहित पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक

रानीगंज। रानीगंज बोरो कार्यालय में रानीगंज की जाम की समस्या को लेकर एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय ने की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और सुंदर शहर है यहाँ के लोग मिलजुलकर रहने में विश्वास करते हैं ऐसी समस्या का निदान के लिए सभी पक्षों को मिलकर काम करनी होगी।

रानीगंज के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार मंडल मुख रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा रानीगंज ट्रैफिक पुलिस एवं रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य गण उपस्थित थे। इस जाम की समस्या को लेकर रानीगंज बोरो कार्यालय में लोगों ने शिकायत दर्ज की थी। रानीगंज के प्रमुख मार्ग एनएसबी रोड एवं खरशूली, अर्जुन पट्टी में विशेषकर जाम देखने को मिलती है। इससे कठिनाई हो रही है । रानीगंज ट्रॉफीक पुलिस प्रभारी काशी नाथ सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि रानीगंज के मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस मोड़ पर स्कूल पाड़ा क्रॉसिंग पर विशेष रूप से जाम हो जाती है इसके लिए स्कूल पाड़ा से आने वाली वाहनों की वजह से और इस रोड में दोनों जाम हो जाता है । दवाओं के विक्रेताओं की यहाँ भीड़ भार होने की वजह से यह समस्या है इसके अलावे एनएसबी रोड पर पार्किंग की को लेकर समस्या है जहाँ तहाँ सड़कों के किनारे वाहनों का पार्किंग होना बड़ी कारण है, साथ ही साथ लोडिंग-अनलोडिंग विशेषकर खारघुली में मनमाने ढंग से की जाती है इसके अलावे इस शहर की नई समस्या टोटो बन गई है। बढ़ते टोटो की संख्या ने इस शहर के जाम की समस्या बढ़ा दी है ।

रानीगंज थाना प्रभारी संजय कुमार मंडल ने कहा कि समस्या के निदान के लिए सबसे बड़ी जरूरत है जागरूकता यदि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स अपने स्तर पर अपने व्यवसाई को जागरूक करने के लिए स्वयं पहल शुरू करें और जहाँ जरूरत पड़े हम उन्हें मदद करेंगे और कानूनी और शक्ति पूर्वक कार्यवाही करने का परिणाम अलग होता है रही बात टोटो की तो उसके खिलाफ हम लोग कार्यवाही शुरू कर रहे हैं।

Last updated: जुलाई 26th, 2021 by Raniganj correspondent