Site icon Monday Morning News Network

परीक्षार्थियों को गुलाब फूल देकर प्रोत्साहित किया

मंगलवार से पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा की शुरूआत हुई और परीक्षा के प्रथम दिन शांतिपूर्वक गया। इसका सफल आयोजन में पुलिस प्रशासन का अहम योगदान रहा। बाराबनी थाना प्रभारी अजय मण्डल के नेतृत्व में सरहनीय कदम उठाते हुये माध्यमिक के परीक्षार्थियों को गुलाब का फूल देकर उनके सफल होने की कामना की।

पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम से परीक्षार्थियों में भी ऊर्जा और उत्साह देखा गया। परीक्षार्थियों ने कहा कि पुलिस द्वारा माध्यमिक परीक्षा के प्रथम दिन हमलोगों को इस तरह से उत्साहित करना काफी मददगार साबित होगा। बाराबनी थाना प्रभारी अजय मण्डल ने बताया कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशानुसार यह सरहनीय कार्य हो रहा है,

इससे हमलोगों को भी काफी प्रसन्नता महसूस हो रही है और हमलोग कामना करते है कि सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा सफल हो। थाना प्रभारी ने कहा कि आज इन बच्चों से मिलकर मुझे ऊर्जा मिली है और अपना बचपन याद आ गया,

चूंकि माध्यमिक परीक्षा छात्र जीवन की एक महत्त्वपूर्ण और पहली परीक्षा होती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आपलोग शांत मन से परीक्षा दे और जिस प्रश्न का उत्तर देने में आसानी हो उस प्रश्न को पहले करे।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2019 by News Desk