कल्याणेश्वरी| छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कल्याणेश्वरी पुलिस ने भी शिक्षक दिवस पर एक अनूठा पहल करते हुए अपने क्षेत्र के लगभग सभी स्कूल के शिक्षकों को गुलदस्ता भेंट की साथ ही मिठाई भी दी गयी| कल्याणेश्वरी पुलिस की ओर से डीवीसी लेफ्ट बैंक फ्री प्राइमरी स्कूल, लेफ्ट बैंक हाई स्कूल, बथानबाड़ी प्राइमरी स्कूल, बॉसकटिया फ्री प्राइमरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों के शिक्षकों को पुष्पगुच्छ तथा मिठाई भेंट कर शिक्षक दिवस की बधाई दी गयी|
मुख्य रूप से उपस्थित कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी पलाश मंडल ने शिक्षकों को आदरपूर्वक कहा कि आज में जिस स्थान पर हूँ, यह भी किसी शिक्षक की देन है, समाज को शिक्षित और प्रगतिशील बनाए रखने में शिक्षक की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, आज एक महान पर्व जिसे हम सभी शिक्षक दिवस के रूप में मनाते आ रहे है| शिक्षित समाज में अपराध के लिए कोई भी स्थान नहीं होती जिसका श्रेय सिर्फ शिक्षक को जाता है| मौके पर एसआई विप्लव दाना, एएसआई बिस्वजीत बारीक़, शिशिर घोस, समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे|