पश्चिम बंगाल बोर्ड की अगुवाई में जारी माध्यमिक परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए पुलिस निरंतर प्रयासरत है ।
उक्त बातें डीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास ने कही उन्होंने कहा माध्यमिक परीक्षा दे रहे छात्र छत्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए निरंतर पुलिस परीक्षा केन्द्रों की मोनिटरिंग कर रही है ।
गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक स्थित आचडा स्थित जोगेश्वर इंस्टीट्यूट एवं आचडा गर्ल्स हाई स्कूल निरीक्षण को डीसीपी वेस्ट अनामित्रा दास पहुँचे थे।
जहाँ उन्होंने सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को आवश्यक दिसानिर्देश दिया साथ ही प्रत्यक्ष स्थिति का भी जायजा लिया, इधर सालानपुर के जवान परीक्षा केंद्र की मुख्य द्वार समेत स्कूल के विभिन्न हिस्सों में कैम्प कर रही है ।
Last updated: फ़रवरी 20th, 2020 by