Site icon Monday Morning News Network

थाने में हुई व्यवसायियों के साथ पुलिस की बैठक, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर हुई चर्चा

लोयाबाद पुलिस को कपड़ा दुकान में हुई चोरी मामले में कोई सुराग नहीं मिला। उद्भेदन करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को पुलिस ने बैंक आफ इंडिया का एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया । एटीएम चार फरवरी से बंद रहने के कारण पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शनिवार को संदेह के आधार पर चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था । जिसे पूछताछ के छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर शीघ्र उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। मालूम हो कि शुक्रवार की रात में चोरों ने रूप मिलन कपड़ा दुकान की एसबेस्टर्स शीट की छत तोड़ कर करीब एक लाख दो हजार रुपये मुल्य के कपड़े चोरी कर ली थी। विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक मो० असलम मंसूरी अध्यक्ष राजकुमार महतो सचिव सुनील पांडे के नेतृत्व में थाने का घेराव किया था तथा चोरी की घटना का उद्भेदन के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

थाने में हुई व्यवसायियों की पुलिस के साथ हुई बैठक

लोयाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव के साथ व्यवसायियों की बैठक हुई। थाना प्रभारी के बुलावे पर व्यवसायी थाना पहुँचे थे। बैठक में आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने व्यवसायियों को शीघ्र घटना का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया। व्यवसायियों से अपने अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा। दुकानदारों ने थानेदार से कहा कि संघ के अध्यक्ष व सचिव से बात कर वे लोग इस पर निर्णय लेंगे। बैठक में चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो सचिव सुनील पांडे रंजीत साहनी इसराफिल अंसारी राजेश नोनिया अमित चौहान विनोद चौहान मोहन यादव छोटू खान मन्नू सिंह अरुण वर्णवाल अन्य दुकानदार मौजूद थे।

जल्द उद्भेदन हो जाएगा-विकास यादव

थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने कहा कि उद्भेदन का प्रयास चल रहा है। जल्द उद्भेदन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए चार युवकों को हिरासत में लिया गया था जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि चैंबर के पदाधिकारियों और दुकानदारों से अपने अपने दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया है।

Last updated: फ़रवरी 12th, 2022 by Pappu Ahmad