Site icon Monday Morning News Network

रूपनारायणपुर पुस्तक मेला में पुलिस ने चलाया साइबर क्राइम जागरुकता अभियान

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाना द्वारा सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर में आयोजित सुभाष ग्रामीण पुस्तक मेला परिसर में सोमवार देर संध्या सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर फांड़ी के सहयोग से साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

आसनसोल साइबर क्राइम थाना की ओर से मौजूद पुलिस अधिकारियों समेत मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों ने अलग-अलग तरीके से बढ़ते साइबर अपराध को लेकर लोग को जागरूक करते हुए, बचने के दिशानिर्देश भी दिए साथ ही साइबर अपराध के शिकार होने के बाद कैसे स्थानीय पुलिस एवं साइबर क्राइम पुलिस थाना में शिकायत की जाए वे कैसे सहायता देंगे उसकी पूरी जानकारी दी गई।

शिविर में मुख्य रूप से बैंक फ्रॉड, सोशल साइट्स एवं अन्य फ्रॉड के बारे में बताया गया खास कर हनी ट्रेप के विषय में युवा वर्ग को जागरूक किया गया। जागरुकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीपी(कुल्टी) सुकांतो बनर्जी सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी राहुलदेव मंडल, एएसआई रंजीत सरकार, साइबर क्राइम थाना के एएसआई प्रियाज्योति मांझी, प्राणकृष्ण प्रमाणिक सहित मेले में उपस्थित सभी लोग मौजूद रहे।

Last updated: मई 10th, 2022 by Guljar Khan